Wednesday, 21 February 2018

How to improve performance of a laptop ||Hindi mein||

Apney laptop ki perfomance kaise bdhaye

Hello Oll portal ke pathko,
          आज फिर में आपके लिए एक बहुत ही  अछि पोस्ट लेकर आया हु और मुझे यकीन  है.कि आप लोगों को यह पोस्ट बहुत ही अधिक पसंद आएगी यह पोस्ट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लैपटॉप पर गेम खेलना पसंद करते हैं हम सबको मालूम है कि गेम रोशनी बाजार लैपटॉप पर नहीं बल्कि कंप्यूटर पर आता है और xbox /playstation आता है यह पोस्ट आपको बताएगा कि आप कैसे अपने लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपका gaming एक्सपीरियंस भी बड़ा जाएगा तो वक्त को खराब ना करते हुए हम आप को सीधा बताने जा रहा हूं कि आप कैसे कैसे और किन किन तरीकों के साथ अपने laptop की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं. 


1. सबसे पहले तो आप कोशिश करें कि आप हमेशा अपना लैपटॉप साफ रखें क्योंकि साफ रखने से जो उसका मदरबोर्ड है उसके अंदर इलेक्ट्रिसिटी बहुत आसानी से पास कर सकेगी और हिटिंग की समस्या काफी कम हो जाएंगे. और हीटिंग की समस्या कम होने से आपकी लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी. अगर लैपटॉप पर मिट्टी धूल गिरेगी तो उसे उसे मदर बोर्ड में इलेक्ट्रिसिटी पास तो होगी पर वह हिट ज्यादा प्रोड्यूस करेगी जिसके कारण लैपटॉप हैंग होना शुरू हो जाएगा.अगर एक बार heat issue आ गया तो processor,gpu etc. components काम करना कम कर देंगे 

2. दूसरी चीज जो आप कर सकते हैं लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए वह यह कि आप अपने drivers को हमेशा अपडेट रखें एक समय होता था जब drivers को अपडेट करना एक मजाक समझा जाता था पर आज के जमाने में बहुत जरूरी हो चुका है कि हम अपने drivers को update रखें क्योंकि इससे परफॉर्मेंस में काफी फर्क पड़ता है अगर आपके पास nvidia या amd ग्राफिक कार्ड है तो आपके लिए अधिक जरूरी है कि अपडेटेड ड्राइवर हो.


3.DirectX का लेटेस्ट वर्जन install करके रखें यह बहुत ही जरूरी है Windows में गेमिंग करने के लिए क्योंकि काफी तरह के tools  प्रोवाइड करता है graphics हमेशा खुद इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती होगी जब हम गेम स्टार्ट करते हैं तब कहीं गेम्स के अंदर यह पहले से ही होता है जिससे वह साथ में ही गेम के इंस्टॉल हो जाता है.                                                                                                                                          अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके हमेशा नहीं कौन सा version है Direct X तो search bar मैं dxdiag लिखे और enter दबाएं. थोड़ी देर में आपको सारी इंफॉर्मेशन दी जाएगी जिसमें लिखा होगा कि आपके DirectX का version क्या है और इसके अलावा भी बहुत कुछ मिल जाएगा. 


4.GPU को overclock करना beginners के लिए काफी risky और चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस फीचर से आपके लैपटॉप को force किया जाता है कि वह अपनी परफॉर्मेंस बढ़ाएं यह ऑप्शन AMD और NVIDIA GPU दोनों मे है. इसमें मैं मुश्किल की बात यह है कि यह काफी गर्म हो जाता है और power भी काफी खाता है पेशेंट को निकालने के लिए जो लैपटॉप का फैन हो तो अपनी पूरी कोशिश करता है पर अगर उसने थोड़ी मिट्टी वगैरह होगी तो वह अपना काम अच्छे से नहीं कर पाता इसलिए स्टेप 1 को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपने लैपटॉप को साफ रखना चाहिए इस समय जो सबसे बेहतरीन overclocking tool है वह है MSI AFTERBURNER जो दोनों AMD और NVIDIA के लिए बेहतरीन है. 

5. अपने लैपटॉप में पावर सेटिंग्स को ठीक करके रखें windows हमें काफी अच्छी पावर मैनेजमेंट की ऑप्शन देता है लैपटॉप के मामलों में इन को नजरअंदाज कर दिया जाता है ताकि उसकी बैटरी ठीक रहें और लंबी चले.  अच्छी GAMING एक्सपीरियंस के लिए  आपको LAPTOP किसी पावर OUTLET के साथ कनेक्ट करके रखना पड़ेगा एक बार ऐसा करने के बाद आप सेटिंग में जाएं सिस्टम पर क्लिक करें कृपया इस लिंक पर क्लिक करें एडिशनल पावर सेटिंग पर क्लिक करके हाई परफोर्मेंस पर क्लिक करें. 

6. बैकग्राउंड एप्स को बंद करें. आजकल हर किसी के पास WINDOW 10 है,WINDOW 10 मैं एक खास फीचर है जिसका नाम के मॉडल विंडो टेन के अलावा किसी और WINDOWS में यह ऑप्शन नहीं है पर वह उसको मैंने बोल कर सकते हैं इससे पहले कि आप STEAM मैं PLAY पर क्लिक करें या फिर कोई और गेम चलाएं तो पहले ही देख लीजिए कि बैकग्राउंड में कोई एप्स चल ना रही हो 

ऐसा करने के लिए आप टास्क मैनेजर खोल सकते हैं TASK BAR TRAY पर राइट क्लिक करके फिर TASK MANAGER टास्क मैनेजर SELECT करें. 

7. TEXTURE और SHADE SETTING को ADJUST करें. यह बहुत जरूरी है कि आपGRAPHIC CARD की सेटिंग को देखें यहां पर आपको बहुत ज्यादा मास्टर कंट्रोल मिल सकते हैं जिससे आपकी GAMING EXPERIENCE पर काफी पर पड़ेगा यहां पर आपको TEXTURE और SHADE ऑप्शन दिखाइए जो बताएगी आपकी GAME कैसी दिखेगी आपके GPU के हिसाब से यह सेटिंग सिलेक्ट की जा सकती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऐसा क्यों सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं अगर अच्छा गGAME EXPERIENCE चाहिए तो इन सेटिंग्स को हमेशा LOW मैं रखें.


Tags:- how to,perfomance,increase,hindi mein,india,oll portal,windows,game,latest,2018,new,pc,laptop.
How to stop ads in miui ||Hindi mein||

0 on: "How to improve performance of a laptop ||Hindi mein||"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |