Friday, 16 March 2018

20 Types of USB attack |explained

20 Types of USB attacks

Hello oll portal ke pathko,
      तोह आज आप पढ़ेंगे अलग अलग तरह के attacks के बारे में जो एक आम USB के इस्तेमाल से किये जा सकते है।  Ben-Gurion University of the Negev  israel  में है से इ एक researcher  ने बताया  29 तरीके है attacks करने के जो सिर्फ एक pendrdive की मदद से हम कर सकते है।  attacks को उन्होंने 4 groups  में बाँट रखा है जो निचे लिखे है।
  1. USB device के internal microcontroller को reprogram krke. इसमे USB देखे तोह किसी आम USB की तरह देगी पर पीछे से किसी और device की तरह काम करेगी जैसे keyboard बनकर keystrokes inject करना। 
  2. Usb डिवाइस के firmware को ही बदल कर उससे malicious काम करवाना जैसे malware download करवाना आदि। 
  3. USB को reprogram न करके उसकी कमियों का फायदा उठाना 
  4. USB पर बने electrical attacks

How to search any movie,software etc on google with one click.

Re-programmable USB micro controller attacks

1.) Rubber Ducky:- ये एक ऐसी keystroke injection attack करने वाली USB  है जो साल 2010  आयी थी. इसमें USB एक कीबोर्ड की तरह काम करके पहले से तय keystrokes को अपलोड क्र देती है Host  के कंप्यूटर में। 

2.)PHUKD/URFUKED attack platforms :-यह भी एक दम Rubber  ducky  की तरह है बस  इसमे एक सहूलत दे दी गयी की की इसको चलने वाला अणि मर्जी से टाइम सेट क्र ङ्क्त हिअ की कब  USB keystrokes  को inject  करें। 
  
3.)USBdriveby -  attack काफी खतरनाक है इसमे USB चुप चाप बिना कुछ दिखाए एक backdoor  इनस्टॉल  कर देता है और DNS की settings  को भी बदल देता है। 

4. )Evilduino -ये attacks एक  दम मिलता जुलता है PHUKD/URFUKED  attack से इसमे बस  की Arduino micro-controllers इस्तेमाल   teensy माइक्रो कंट्रोलर की जगह जो advanced  है। 

5. )Unintended USB channel:ये एक  proof of concept based pendrive   exfiltrate कर देती है data को उनके usb  unintended चैनल के हिसाब से.

6.) TURNIPSCHOOL (COTTONMOUTH-1) - यह एक ऐसा attack  है जो NSA ५ के द्वारा बनाया गया है।   इस attack को करने के लिए एक खास किसम का hardware  लगा दिया जाता उस्ब  के साथ जिससे की वो आपके पूरे system को control कर सके। 

7.)RIT attack via USB mass storage :-इस attack के बारे में आप अच्छे  से research  paper  को पढ़ कर जान सकेंगे असल में यह attack आपके system  में जितने भी files  है उन सब के data  को बदल देगा जब तक ये pendrive  आपके system  के साथ जुडी रहेगी। 

8) Attacks on wireless USB dongles :- इस तरह का attack सबसे पहले किया गया था Keysweeper नाम के attack का इस्तेमाल करके इसमें होता ये है की आपके system की logs  फाइल को ये डाउनलोड कर लेता है फिर उन्हें decrypt करके उनसे जरूरी जानकारी एकता कर लेता यहाँ तक की आपके सरे passwords  भी। 

9) Default Gateway Override - ये एक ऐसा attack है जो microcontroller का इस्तेमाल करके आपके usb ethernet adapter को बेवकूफ बनाकर DHCP  की settings को बदलकर आपका सारा traffic hijack  कर लेगी। 

Top 4 best headphones to buy under rs.1000

Maliciously reprogrammed USB peripheral firmware attacks

  10)  DNS Override by Modified USB Firmware :-   यह attack ठीक उसी attack की तरह है. जिसके बारे में हमने  पहले पढ़ा DEFAULT  GATEWAY  OVERRIDE पर इसमे बीएस फर्क इतना है की हम  microcontroller को रिप्रोग्राम करने की जगह Firmware को reprogram  करते है। 

11. Keyboard Emulation by Modified USB Firmware:- यह attack भी हमने पहले पढ़ लिया है reprogrammeable  microcontroller  में   यह attack भी PHUKD/URFUKED attack  की तरह अपनी मर्जी से keystrokes  इंजेक्ट करवा सकता है और आपके  system को  destroy  कर सकता है। 

12.) Hidden  Partition Patch :- researchers  ने दिखाया की कैसे वो USB को reprogram करके उसे ऐसा बना सकते है की वो आपके system  में एक और नई partition बना दे जो format न की जा सके। 

13.) Password Protection Bypass Patch :- इस attack की मदद से हम password protected USB को by pass  करके उसे एक्सेस कर सकते है। 

14.)Virtual Machine Break-Out:- यह attack भी काफी powerfull  है और इसकी मदद से किसी भी virtual environment को तोडा जा सकता है बर्बाद किया जा सकता है। 

15.)Boot Sector Virus:- researchers  इसका इस्तेमाल करके किसी भी system को शुरू होने से पहले ही उसे virus से infect  कर देता है। 

16.) iSeeYou -  यह attack ऐसा है जिसके इस्तेमाल से attacker  आपकी वीडियो कैप्चर कर लेगा आपके webcam  से और आपको पता भी नहीं चलेगा न हे आपके वेबकेम वाली लाइट on होगी। 
All about Dark web and stories ||Hindi||

Attacks based on unprogrammed USB devices

17.)CVE-2010-2568 .LNK  इस attack को Fanny  malware और stuxnet मैलवेयर इस्तेमाल करते है। 

18 .) Autorun exploit :- कुछ systems इस तरह से configured होते है की उनमे कुछ files खुद ब खुद execute ,run  हो जाती है।  ऐसे  attacks   ग्रुप dedicate  है। 

19. ) Cold Boot Attacks - aka the RAM dump attack :- ऐसे attacks में attacker एक memory dampner बनाकर उसे USB में store कर देता है जिसे की वो ram में बचे सारे डाटा को अपनी memory में store  कर सके। 

20. )USB Thief  इस तरह के attack आपके laptop में से सारी जरूरी जानकारी निकाल  सकते है।  


0 on: "20 Types of USB attack |explained"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |