Monday, 26 March 2018

AI system can decode mind ||hindi||

 AI system can decode mind 

Hello oll portal ke pathko
             तोह कैसे है आप लोग सबसे पहले तोह आप सब लोगों का शुक्रिया जो मेरी इस website पर कुछ पढ़ने आते है और  कर जाते है या फिर नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकर जाते है ल  आपका ज्ञान और बढ़ाने के लिए में आपको latest जानकारी दूंगा artificial intelligence के बारे में जो लोग artificial  intelligence  के बारे में नहीं जानते है वो लोग निचे comments  में या फिर मुझे mail  करके पूछ सकते में उन्हें तुरंत उसी वक़्त बता दूंगा की यये क्या है और क्यों इस्तेमाल कर रहे है साथ हे में आपके सरे question जो artificial  intelligence  से जुड़े है उनका जवाब दे दूंगा। 
             तोह अब इधर उधर की बातें किये बिना सीधा ब्बत पर आते है की आखिर बात  क्या है। तोह पता चला है की Washington के scientists  ने एक नए तरह का artificial  intelligence  system  बनाया है जो इंसानी दिमाग के scans को देखकर पढ़कर analyze करके बता सकेगा की आखिर उसके दिमाग के अंदर असलियत में चल क्या रहा है या फिर कह सकते है की इंसानी दिमाग को decode  कर सकता है ये artificial  intelligence. इनसब को देख कर हम कह सकते की शयद आगे चलकर artificial  intelligence  कुछ ऐसी क्रांति ले आये जो हमने सोची भी न हो. 
artificial intelligence latest news
                                       इस research  में साइंटिस्ट ने एक algorithm  बनाई जिसका नाम इन्होने convolutional neural network रखा जो पहले face  regonition  में इस्तेमाल होती थी पर scientists ने इसको update  कर दिया।  एक assistant professor जो  Purdue University (US) से है उन्होंने कहा की "That type of network has made an enormous impact in the field of computer vision in recent years," इसके इलावा उन्होने ये भी कहा की "Our technique uses the neural network to understand what you are seeing," 
           Convolutional neural networks एक deep  learning algorithm  यही जिसका इस्तेमाल ये जानने में क्या गया की हमारा दिमाग static  और बाकि की दिखने वाली चीजों को कैसे process  करता है। 
"This is the first time such an approach has been used to see how the brain processes movies of natural scenes - a step toward decoding the brain while people are trying to make sense of complex and dynamic visual surroundings," ऐसा Haiguang Wen नइ जो एक doctoral student  है purdue  university  से.
Cool things to do using google
                    इन्होने करीब करीब 11.5 घंटे का data  collect  किया 3 औरतो से जो test  subjects  थे इस research  के ये डाटा था fmri ( Functional magnetic resonance imaging ) के रूप जो उन 3  औरतो को 972 अलग अलग तरह की video क्लिप्स दिखाकर बनाया इस data  की मदद से उन्हने अपने program  को अपडेट किया और प्रेडिस्टिक्ट करना सिखाया।  
         Wen  जो की main author  है उस study  के जो journal Cerebral Cortex में छपी थी उन्होंने कहा है की 
"I think what is a unique aspect of this work is that we are doing the decoding nearly in real time, as the subjects are watching the video. We scan the brain every two seconds, and the model rebuilds the visual experience as it occurs," 

0 on: " AI system can decode mind ||hindi||"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |