How to Fix Failed to Detect and Mount CD-ROM while installing kali linux
Hello oll portal ke pathko,
आज की ये पोस्ट मैं उन लोगों के लिए लिख रहा हु जो KALI Linux को अपने लैपटॉप या computer में install करना चाहते है पर उन्हें एक error का सामना करना पढ़ रहा है जो "Failed to Detect and Mount CD-ROM" है इसका solution काफी जगह पर लिखा पर कहीं पर भी हिंदी में नहीं लिखा इसीलिए में यह पोस्ट खास तोर पर उन लोगों के लिए लिख रहा हु जिन्हे englishपढ़ना पसंद नहीं है.
All about Dark web and stories ||Hindi||
इसी Problem का सामना मैंने भी किया था जब में पहली बार kali linux install कर रहा था काफी सर्चिंग के बाद मुझे यह solution मिला जो काफी आसान है। बड़ी ही आसान तरीके से मैंने सरे steps निचे लिखे आप उन्हें follow करें। इसके इलावा जिन लोगों को नहीं पता की linux क्या वो मेरी पुराणी पोस्ट Benefits of Kali Linux Over windows पढ़ मैंने linux के बारे में सब कुछ लिख है और ये भी बताया है की kali linux windows से बेहतर क्यों है।
अगर आपको जानना हिअ की kali linux को windows के साथ virtual machine के साथ कैसे install करें तोह आप मेरी ये पोस्ट How to install kali linux using virtual machine जरूर पढ़े इसमें सरे स्टेप्स बड़े हे आसान तरीके से समझाए गए है.
- सबसे पहले तोह bootable usb बनाने के लिए आप RUFUS नाम के software मदद ले. इसके इस्तेमाल से आप बड़े आराम से bootable usb बना पाएंगे
- उसके बाद आप अपनी installation शुरू करदे और जब आप उस पड़ाव पर पहुँच जाएंगे जहाँ पर message आएगा की "your installation CD-Rom couldn't be mounted" तब आप अपनी pendrive को usb पोर्ट से निकाले और करी 40 सेकंड्स के बाद फिर से usb port पर लगा दे.पर याद रहे की usb पोर्ट पर लगाने के बाद भी 40 सेकण्ड्स रुके और फिर yes पर क्लिक करें।
- अगर 2nd वाले स्टेप को करने बाद आगे जाकर आपको एक और मैसेज दिखता है जिसमैनी लिखा होगा missing firmware तब आप इस लिंक पर click करें "https://packages.debian.org/wheezy/all/firmware-realtek/download." उसके बाद जो भी mirror आपके नज़दीक हो उस पर click करें।
- अब बस आपको उस firmware को install करना होगा.उसकी लिए आपको पहले उस firmware को पेण्ड्रीवे में कॉपी करना होगा फिर उस pendrive को उस computer या laptop के साथ कनेक्ट करदे जिसमें आप kali linux install कर रहे है।फिर 1 मिनट रुके और yes पर क्लिक करदे।
- ऊपर वाला स्टेप पूरा करने के बाद आपको किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा।अब आप आराम से kali linux चला सकते है
0 on: "How to Fix Failed to Detect and Mount CD-ROM while installing kali linux ||hindi|| "