Saturday 10 March 2018

How to increase speed of internet best method |hindi|

Internet ki speed kaise bdhaaye?

Hello oll Portal ke pathko,
                 पता नहीं ऐसा  हे लगता है या सच में  internet  की आवश्यकता बढ़ गयी क्योंकि हर चीज किसी न किसी तरह से internet  के साथ  जुडी हुई है या तोह सीधे या फिर घूम फिर कर मतलब indirect. खैर यह तोह मुझे  लगता है आपको  आप मुझे ईमेल करके  या कमैंट्स(comments ) में लिख कर जरूर बताये। आप सब लोगों की फैन email  पढ़कर   काफी अच्छा  लगता है  मुझे emails लिखते  रहे. 
                    अब इस बात  को छोड़कर हम आगे बढ़ते है अपने topic  की तरफ जिससे हमे पता  हम अपने इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ा सकते है  केवल ककुछ आसान तरीको के साथ यह पोस्ट में इसलिए लिख रहा हु लयोंकी कुछ  लॉगिन ने निवेदन  किया था  की इंटरनेट की स्पीड  बढ़ाने पर post लिखे।internet  हे जरूरी हिअ आजकल क्योंकि हर कोई चाहता है की उसका काम जल्दी से जल्दी और आराम से हो जाये। इसीलिए में आप सब ली=ोगों को बताऊंगा की कैसे अपने इंटरनेट की रफ़्तार तेज़ करे। 

इंटरनेट की स्पीड तेज़ करने के काफी तरीके है जिनमें से कुछ नीचे लिखे है इनको फॉलो जरूर  अपनी इंटरनेट स्पीड बढ़ाये। 

1.)  देख ले की आपकी modem  और  router  की तारे ठीक से लगी है या नहीं। 

 काफी   बार ऐसा होता है  की  wires जो modem  या router  को कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ जोड़ती  है गंदी और ढीली पद जाती है जिसकी  इंटरनेट धीरे चलने  लग पड़ता है और इस समस्या  को हटाने के लिए हमें कोशिश करनी चाहिए की wires  छोटी हो अपनी लम्बाई में और एक दम अच्छे  तरह से से  लैपटॉप या कंप्यूटर  साथ। और कोशिश करें की जिस तरह का काम  आपको करवाना है ठीक उसी तरह की वायर खरीदे। 

2.)अपने filters  को चेक करें या  फिर अपने दोस्त का filter  लगा कर check करें। 

अगर आप कोई घटिआ क्वालिटी का या फिर कोई ऐसा फ़िल्टर इस्तेमाल  ो आपके नहीं हिअ तोह आपकी इंटरनेट स्पीड में 30 से 60% तक गिरावट आएगी  आपको बार बार disconnection  की   सामना करना पड़ेगा।  आप्कोय्हि सलाह देता हु  की हमेशा ऐसी क्वालिटी  का फ़िल्टर modem और router  इस्तेमाल करो। 

3.) glass  wires  नाम का firewall  software  install  करें। 

    यह सॉफ्टवेयर एकदम फ्री है मतलब कीमत है आप यह जानकर हैरान हो जाओगे कि ऐसे कितने ही सॉफ्टवेयर्स है एप्लीकेशन जो आपके सिस्टम के अंदर जो छुप-छुपकर आपका निजी डाटा मतलब की प्राइवेट डाटा इंटरनेट की मदद से बिना कीकिसी की नजरों में आए भेजा जा रहा है यह सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके नेटवर्क को हर समय देखता रहेगा और आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों को किसी भी खतरनाक घटना से बचाकर रखेगा मतलब कि यह आपके सिस्टम को बचाएगा.अगर आपको कोई भी संदिग्ध दिखता है तो आप उसको वहीं पर रोक सकते है. सिस्टम का डाटा कहीं और बिना आपकी इजाजत के भेजना मुश्किल हो जाएगा.  इस सॉफ्टवेयर की मदद से और आपकी सारी एक्टिविटीज को एक ग्राफ में दिखाया जाएगा. 

5 best gadgets you should buy under rs.250 ||amazon||

4.)हर बेमतलब के software या प्रोग्राम program को अपने सिस्म से अनइंस्टॉल uninstall कर दें। 

ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि कुछ सॉफ्टवेयर ऐसे होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और आपके इंटरनेट की स्पीड को स्लो कर देते हैं और मैं आपको बहुत सुनता रहा हूं कि आप कैसे अपने इंटरनेट की स्पीड को तेज कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आप बस यह करें कि पहले कंट्रोल पैनल खोलें अपने सिस्टम पर फिर add or remove program पर क्लिक करें फिर आप वहां पर set कर सकते हैं कि आपको कौन सा सॉफ्टवेयर रखना हैं और कौन सा uninstall करना हैं. आप ctrl+alt+delete बटन दबाकर डांस मैनेजर खोलकर यह भी देख सकते हैं कि कौन से सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड में चल रहे हैं और फिर उन्हें वहां से बंद कर सकते हैं पर आप यह स्टेप संभलकर करें अगर आपको नहीं पता कि कौन सा सॉफ्टवेयर किस लिए इस्तेमाल हो रहा है तो आप इसे बिल्कुल भी ना अपनाएं. ऐसी कुछ सॉफ्टवेयर्स भी है जो खुद ही बेमतलब की एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल कर देते हैं 
                         और यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपने windows 10 पर ऑटो अपडेट को बंद कर दें क्योंकि यह आपका बहुत ज्यादा net खाएगा और मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था कि आप कैसे Windows की अपडेट को बंद कर सकते हैं उसके लिए मैंने नीचे लिंक दिया है वहां पर जरूर क्लिक करें या फिर यहां पर ही क्लिक करें 


5.)wireless internet और आपकी सुरक्षा।  

कमाल करते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं अगर आपका वाईफाई open मतलब कि उस पर कोई भी पासवर्ड नहीं लगा है तो फिर 192.168.0.1 or 192.168.1.1 खोलें बाय डिफ़ॉल्ट जाता राउटर की मैन्युफैक्चर यही LAN IP इस्तेमाल करते हैं. यह वह है जिससे आप अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में लिखेंगे क्योंकि आप राउटर के कॉन्फ़िगरेशन पेज को एक्सेस कर सके और उसे पासवर्ड प्रोटेक्टेड बना सके इस तरह आप अनचाहे लोगों से अपने वाईफाई को बचा सकते हैं. मुझे पता है कि इससे आपका इंटरनेट तेज तो नहीं होगा पर यह बहुत जरूरी है इसलिए मैं आपको यह बता रहा हूं 

6.)अपने wi-fi का चैनल बदलें या फिर CORDLESS फोन को बंद कर दे।  

शायद कुछ लोगों को पता होगा कि हमारे वाईफाई अलग-अलग चैनल पर काम कर सकते हैं कई बार ऐसा होता है कि हमारा वाईफाई जिस चैनल पर काम कर रहा होता है तो उसमें काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है इसलिए वह हमें कम इंटरनेट स्पीड दे पाता है इसलिए अगर आप अपने वाईफाई का चैनल उस समय बदल दे तो हो सकता है इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाए यह वाईफाई चैनल बहुत ही जरूरी होते हैं इंटरनेट स्पीड के लिए सॉफ्टवेयर है जो बता देंगे कि आप का वाई फाई कनेक्शन किस चैनल पर काम कर रहा है और उसमें कितना ट्रैफिक है उसके बाद सब चैनल को देखने के बाद आप अपनी मर्जी से अपने वाईफाई का चैनल चेंज करके इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं कि बड़ी है या नहीं 

7.)अपने WIRELESS ROUTER या कंप्यूटर का कहीं और ले जाकर देखें। 

काफी सारी ऐसी चीजें हैं जो वायरलेस राउटर की सिग्नल स्ट्रेंथ को मतलब सिग्नल की ताकत को कमजोर कर देती है जैसे की दीवारें दरवाजे और भी बहुत कुछ. इसलिए आपको हमेशा चेक करते रहना चाहिए कि ऐसी कौन सी जगह है जहां पर सिग्नल बहुत ही ज्यादा ताकतवर है अगर आप चाहते हैं कि आपका वायरलेस राउटर पूरे घर को कवर कर ले तो उसे किसी ऐसी जगह पर रखें जो घर के बीच में है और ऊंचे स्थान पर है. 

8.)Phone सिस्टम को बंद कर दें जो INTERNET नहीं चला रहे फिर भी WIFI के साथ जुड़े हैं। 

आमतौर पर आजकल के हर मोबाइल में एक फीचर इन नया डाल रखा है जिससे कि वाईफाई अपने आप बंद हो जाता है अगर कोई उसे काफी देर तक इस्तेमाल ना करें तो घर में मात्रा में यंत्र मिलते हैं जो इंटरनेट के एक्सेस करते हैं जिनमें WIFI वाले मोबाइल आते हैं. लैपटॉप और कंप्यूटर आदि आते हैं यहां तक कि आजकल तो गेमिंग सिस्टम स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और स्मार्ट टेलीविजन भी अगर आप उन कस्टमर ID कर रहे हैं तब भी हो सकता है कि वह आपका इंटरनेट इस्तेमाल करते रहे हैं जिसकी वजह से आपका इंटरनेट स्लो हो सकता है इसलिए मैं आपको यही राय दूंगा कि आप उन सिस्टम्स को बंद कर दें 

9.)अच्छा DNS इस्तेमाल करें( GOOGLE का OPEN DNS या PUBLIC DNS):

Google Public DNS & OpenDNS खासतौर पर डिजाइन किए जाते हैं आपके इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाने के लिए और उसे सुरक्षित बनाने के लिए इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप  GOOGLE का OPEN DNS या PUBLIC DNS इस्तेमाल करें
   
Tags:- india,oll portal,internet,fast,top 10,best,speed,update,2018,hindi,important,android,

How to Earn real money by doing 5 min online survey

1 on: "How to increase speed of internet best method |hindi|"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |