Monday, 12 February 2018

Aapki email track ki ja rhi hai kaise pta lgaye or disable krein

Aapki email track ki ja rhi hai kaise pta lgaye or disable krein

आजकल के इस टेक्नोलॉजी के युग में यह बहुत ही आसान हो गया है कि किसी के बारे में कुछ भी हम कहीं पर भी बैठे हुए पता लगा सकते हैं . और यही बात जब बिजनेस में आती है तो यह बहुत ही मुश्किल हो जाता है कि हर इंसान को मॉनिटर किया जाए पर अगर ऐसा हो जाए तो बहुत ही बेहतर होगा उन बिजनेस के मालिक के लिए इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है कि उनकी E-MAILS को track किया जाए और काफी हद तक की जा रही है. इस तरह से हम पता लगा सकते हैं कि कौन सी ईमेल किस व्यक्ति को कब और कितने बजे भेजी गई है. इसकी मदद को कंफर्म हो जाता है कि मेल पहुंच गई है या फिर नहीं. E-MAIL भेजने के बारे में बात की जाए तो हमारे पास काफी सर्विसेज है जैसे Gmail YAHOO ETC. और हमारे पास काफी सर्विस ऐसी भी है जिनके इस्तेमाल से हम ट्रेकिंग को डिसेबल कर सकते हैं हम इस पोस्ट में आपको यही बताएंगे कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपकी E-MAIL टTRACK की जा रही है और आप कैसे इसे DISABLE करें.

यह काम कैसे करता है:-

आमतोर पर Email tracking दो तरह से की जाती है:-
1. किसी tracking software की मदद से कोई न दिखाई देने वाली image file को email से भेज कर जिसे Pixel-Beacon कहते है 
2. कोई external link भेज कर।  

कैसे ढूंढे:-

Method 1.

external images को ढूंढें अधिकतर E-MAIL सर्विस  जिनमें google,outlook and yahoo भी आती है external images नहीं दिखाते बल्कि खुद आपसे पूछते हैं कि image को देखना चाहते हैं या नहीं.

Method 2.

Links को ढूंढें कभी भी अगर आपको पता नहीं है के लिंक खोलने के बाद क्या खुलेगा तो link पर click ना करें. यदि आपको थोड़ा सा भी शक होता है उस लिंक पर तो उस email को delete कर दें.

Method 3.

Third party email address को ढूंढे वो  एक email भेजते हैं जिसके अंदर एक और email होती है चेक करना चाहता है कि आपकी emial track हो रही है या नहीं तो फिर ईमेल सर्विस खोलें और वहां पर original message option को ढूंढो उस पर क्लिक करने के बाद आप एड्रेस देख पाएंगे उस मैसेज का उसके बाद ctrl+F दबाएं और लिखें .com इससे सॉरी इमेज और वेबसाइट एड्रेस प्लीज मेंशन हो जाएंगे अगर आपको उन सब में कुछ नहीं सस्पिशियस है कुछ अलग दिखे तो उसके बारे में ऑनलाइन सर्च करें और देखें कि वह आपकी email track कर रहा है या नहीं.

Method 4.

अगर आपको ऊपर वाले Methods पसंद नहीं आये तो आप एक third party application ugly email भी download कर  सकते है।  जिसका नाम है UGLY EMAIL ये  application आपको बता भी देगी  kon  सी सर्विस use की गयी थी email tracking ke liye  और आप इसके इस्तेमाल से ट्रैकिंग को disable भी कर सकेंगे। 


0 on: "Aapki email track ki ja rhi hai kaise pta lgaye or disable krein"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |