Tuesday 13 February 2018

Instagram new feature solution ||screenshot||

Instagram ne launch kiya nya feature

Hello OLL Portal ke pathko,
                               आज मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्छी न्यूज़ लेकर आया हूं जो कुछ यूजर्स के लिए अच्छी होंगी और कुछ के लिए बहुत बुरी यह न्यूज़ सबसे पहले इस ब्लॉग पर पोस्ट कि जा रही है हिंदी में। 
                                 यह न्यूज़ है इंस्टाग्राम के बारे में इंस्टाग्राम ने अभी हाल ही में बयान दिया है कि वह एक नया फीचर लॉन्च (launch) करेंगे जिसकी मदद से यूज़र्स(users) पता लगा सकते हैं कि उनकी स्टोरी का स्क्रीनशॉट (screenshot) किसने लिया है या फिर उनकी स्टोरी (story) को किसने स्क्रीन रिकॉर्ड (screen record)किया है।  यह दोनों फीचर(features)  सबसे पहले  स्नैपचैट (snapchat) में आए थे और इस फीचर के कारण कई लोग स्नैपचैट यूज करना बंद कर चुके हैं और सीधा इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालना शुरू कर चुके हैं। अब मजेदार बात यह होगी कि कि वह लोग जो लोगों की इंस्टाग्राम stories का स्नैपशॉट(snapshot) या फिर स्क्रीन रिकॉर्ड करना पसंद करते थे वह क्या करेंगे।  यह feature काफी इंस्टाग्राम users के पास पहुंच चुका है और उन्हें यह वार्निंग (warning) भी मिल चुकी है कि अगली बार से जब भी वह स्क्रीनशॉट करेंगे तो सामने वाले यूजर(user) को पता लग जाएगा कि किसी ने उनकी स्टोरी का स्क्रीन शॉट या स्क्रीन रिकॉर्ड की है।  ऐसा feature instagram ने पहले ही डाल रखा था।  जिसमें कि अगर हम डायरेक्ट मैसेज (direct message) में किसी को कोई फोटो या वीडियो भेजते हैं और उसको रिसीव करने वाला व्यक्ति अगर उस फोटो या वीडियो का स्क्रीनशॉट या फिर स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेता है तो sender को पता लग जाता था। 

              
यह फीचर आपको कैसे दिखाई देगा यह नीचे स्क्रीन शॉट में दिखा दिया गया है। 

 
आपको यह फीचर कैसा लगा हमें कमैंट्स(comments) में बताएं. इस प्रॉब्लम का सलूशन भी बहुत जल्द निकाल दिया जाएगा उस सलूशन को जानने के लिए आप हमारे BLOG के साथ जुड़े रहे और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें. 


TAGS :- Instagram, new, feature,solution,latest,hindi,mein,screenshot,screen record, 2018,social networking,

Aapki email track ki ja rhi hai kaise pta lgaye or disable krein

0 on: "Instagram new feature solution ||screenshot||"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |