Saturday, 17 February 2018

Apney blog ka traffic kaise increase(bdhaye) krein

Apney blog ka traffic kaise increase(bdhaye) krein

Hello Oll Portal ke pathko
                                 आज मैं आपको एक बहुत ही बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे कि आपके ब्लॉक का ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. और यह तरीका एकदम सुरक्षित है इससे आपके एडसेंस के बंद हो जाने का कोई खतरा नहीं तो आइए इसके बारे में नीचे पढ़े. 
                   अधिकतर हम सब लोग मोबाइल चला ही रहे हैं वह भी Android और काफी लोग UC browser इस्तेमाल कर रहे हैं. हम सब ने काफी समय से एक चीज जरूर देखी होगी कि उसके homepage पर हमें काफी सारी advertisement दिखाई देती है जिस में अधिकतर न्यूज़ होती है टेक्नोलॉजी से संबंधित स्वास्थ्य से संबंधित और इधर उधर की बातें. आपके दिमाग में भी कभी यह बात आई होगी कि काश आप अपना ब्लॉग या फिर अपनी कोई न्यूज़ इस पर शेयर कर सकते हैं. तो आज मैं आपको पोस्ट में ही सिखाऊंगा कि आप कैसे अपने लिखे हुए आर्टिकल्स को uC के होम पेज पर दिखाएं. UC news application राइटर और ब्लॉगर को मौका देती है कि वह अपने आर्टिकल को UC न्यूज़ एप्लीकेशन पर डालकर उसे monitize करें और पैसे कमाएं इससे आपको दोहरी कमाई हो सकती है uC न्यूज़ एप्लीकेशन और एडसेंस(adsense) से इस पोस्ट इस पोस्ट के आखिर में आपको कुछ ऐसे तरीके में बताऊंगा जिससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकेंगे. 

UC न्यूज़ एप्लीकेशन पर Publish कैसे करें:- 

  1. UC न्यूज़ एप्लीकेशन खोलें या फिर यहां क्लिक करें 
  2. अकाउंट के लिए साइन अप (sign up)करें 
  3. अकाउंट के अप्रूवल(approval) में  ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे लगते हैं 
  4. अकाउंट कैसे सेक्स पूरा शुरू होने के बाद डैशबोर्ड पर लॉगिन करें 
  5. पोस्टर पर क्लिक करें 
  6. नई पोस्ट select करें 
  7. अब अपना आर्टिकल लिखें और उस पर एक अच्छी सी image लगाएं 
  8. publish पर क्लिक करें 
  9. अब बस आपको खुश देखने इंतजार करना होगा जब तक कि आपकी पोस्ट पब्लिश के लिए approved नहीं हो जाती. 

UC न्यूज़ एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाएं:- 


UC न्यूज़ एप्लीकेशन पर आर्टिकल डालने के बाद युवाओं को सबसे पहले वह काम है अपने आर्टिकल को monitize  करने का. पर monetizing का प्रोसेस बताने से पहले मैं आपको कुछ एक दो बातें और बता देना चाहता हूं जिनसे आप कुछ अधिक पैसे कमा पाएंगे. 
   इसमें सबसे पहले बात ही आती है कि कंटेंट जितना अच्छा होगा आपकी पोस्ट उतनी ही जल्दी अप्रूव होगी और उतनी ही जल्दी लोगों तक पहुंचेगी और वह इस आर्टिकल को पढ़ पाएंगे. अगर आप चाहते हैं कि user आप की ही पोस्ट को पढ़ें तो आपको clickbait देनी होगी. इसका सीधा सा मतलब है कि आपका आर्टिकल लिखने और पढ़ने मैं होगा उतनी ही जल्दी शुरू होगा और लोगों तक पहुंचाएं जिससे कि लोग जल्दी से पढ़ पाएंगे 

Monetize  कैसे करें:- 

  •  रिपोर्टिंग (reporting) टैब पर क्लिक करें 
  • income data सेलेक्ट करे. 
  • ad monetization पर क्लिक करें. 

बस आपको यही सब करना monetization के लिए पर कुछ बातों का खास ध्यान रखें जो निम्नलिखित है:- 

आपका रिवेन्यू तभी काउंट होगा जब आप ad monetization( मोनेटाइजेशन )के लिए successfully अप्लाई कर लोगे। 
आखिरी हफ्ते की सारी कमाई बुधवार को अपडेट होगी। 
Balance बताता है कि कि आप कितने पैसे निकलवा सकते हैं उस समय। 
आप हमेशा कम से कम 50 USD डॉलर  26 से लेकर 28 तारीख तक निकलवा सकते हैं हर महीने। 
हमेशा पैसे निकलवाने के बाद आपको एक मैसेज आएगा और एक मेल आएगी। 
वह इस समय सिर्फ USD करेंसी देता है पर आप अपनी लोकल करेंसी भी निकलवा सकते है। 

TAGS:- HOW TO,ANDROID,NEWS,BLOGGING,WINDOWS,INTERNET,EARNING,TIPS,LATEST,NEW,ADSENSE,MONEY,EASY,TUTORIAL,HINDI,OLL PORTAL

kisi folder par password kasie lgaye ||windows||

0 on: "Apney blog ka traffic kaise increase(bdhaye) krein"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |