Thursday, 15 February 2018

kisi folder par password kasie lgaye ||windows||

Folder पर password कैसे लगाए 

Hello oll Portal ke pathko,
                       आज आपके लिए हो नीचे लेकर आया हूं मैं जिस में आपको बहुत ही ज्यादा मज़ा आएगा क्योंकि यह अधिकतर लोगों के लिए बहुत जरूरी है जैसे हम सबको पता है कि आजकल कंप्यूटर और लैपटॉप बहुत ही आम हो चुका है हम सबकी जिंदगी में और हम सब के कंप्यूटर चैप्टर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं हम किसी को नहीं दिखाना चाहते इसके लिए हमें उसे hide करके रखते हैं पर कभी-कभी हम उसे और सुरक्षित करने के लिए कुछ और अलग चीजें करना चाहते हैं जैसे कि जैसे ही उस पर password लगाना चाहते हैं मुझे एक 2 मेल्स (mails) आई थी जिनमें लोगों ने कहा था कि हमें कोई ऐसा तरीका बताएं जिससे कि हम अपने फोल्डर को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रख सकते हैं इसीलिए मैं आज आपके लिए यह पोस्ट डाल रहा हूं जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे कैसे फोल्डर को पासवर्ड को टाइट रख सकते हैं ताकि कोई भी आपके इलावा से नहीं खुलता है इस तरह को मैंने खुद चेक किया है कि यह काम करता है कि नहीं और मैंने पाया कि यह बहुत ही फायदेमंद होगा पर जो इंसान एक tech savy है जो बहुत ही ज्यादा टेक्नोलॉजी के बारे में जानता है 
तो वह इस चीज को बड़े आराम से रिवर्स इंजीनियरिंग करके पासवर्ड हासिल कर सकेगा पर हमारा मेन मोटिव है अपने फोल्डर को हाईड करना और पासवर्ड प्रोटेक्ट(password protect) करना इसके लिए मैं आपको यह प्रोसेस(process) बताने जा रहा हूं . safety के लिए इसे पहले किसी ऐसी फाइल (file) के साथ यूज़ (use) करके देखें जिसकी आपको आवश्यकता नहीं है . 

फोल्डर (folder) को पासवर्ड (password) प्रोटेक्टेड(protected) कैसे बनाएं:- 

1.सबसे पहले तो आप उस फोल्डर को खोलें जिस फोल्डर में आप की वह वाली files है जिनको आप पासवर्ड प्रोटेक्ट (password protect) करना चाहते हैं . फिर उस फोल्डर में खाली जगह पर राइट क्लिक (right click) करें. 

2.अब contextual menu (मेन्यू) में न्यू सिलेक्ट(new select) करें. 


3.अब अब टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (text document) पर क्लिक (click) करें. 


4.अब keyboard पर enter बटन दबाएं. इस से कोई मतलब नहीं पड़ता कि आप  इस फाइल को क्या नाम देंगे क्योंकि पूरा प्रोसेस के बाद आपने उस फाइल को डिलीट करना है. 

5.अब और टेक्स्ट डॉक्यूमेंट(text document) को खोलें. और नीचे लिखा हुआ कोड (code) उसमें पेस्ट (paste) करें
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%==Your-Password-Here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End
6.अब उस डॉक्यूमेंट (document) में"your-password-here" ढूंढे 


7.और"YOUR-PASSWORD-HERE" की जगह अपना पासवर्ड (password) लिखें जिसे आप फोल्डर को खोल सके. 

8.अब फाइल(file) पर क्लिक करें. फिर "save as" पर क्लिक करें. 

9.अब टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (text document menu bar) पर क्लिक करें जो "save as type" के साथ है. 

10.और सेलेक्ट करें (select "ALL FILES") 


11.और फाइल नेम चेंज करके"FOLDERLOCKER.BAT" रखें. 


12.अब SAVE पर क्लिक(CLICK) करें. 

13.अब डबल क्लिक (DOUBLE CLICK) करें उस FOLDERLOCKER पर . जिसे "LOCKER" फोल्डर बन जाएगा
 

14.अब आप अपने उस फोल्डर में वह चीजें डाल सकता है जो आप लोगों से छुपाना चाहते हैं. 


15.अब "FOLDERLOCKER" पर क्लिक करें. और स्क्रीन पर "Y" टाइप करें और "ENTER" दबाएं 


16.अब अगर आप अपने उस फोल्डर को अनलॉक (unlock) करना चाहते हैं तो आप वह पासवर्ड एंटर करें जो आपने"YOUR-PASSWORD-HERE" की जगह लिखा था. 

17.फोल्डर को फिर से लॉक करने के लिए आप"FOLDERLOCKER" पर क्लिक करें और स्क्रीन पर "Y" लिख कर "ENTER" बटन दबाएं.

TAGS:- how to,lock,unlock,hide,unhide,windows,windows 10,windows 7,window 11,latest.notepad,india,usa,google,oll portal,fun,android,text,tips,news,latest
Instagram new feature solution ||screenshot||

0 on: "kisi folder par password kasie lgaye ||windows||"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |