Thursday, 1 March 2018

Mcent unlimited points tips

Mcent mein unlimited points kaise kmaye?

Hello Oll portal ke pathko,
         आज मैं आप लोगों के लिए कैसी टिप लेकर आया हूं जिसके द्वारा आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं हां जी हां आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं पोस्ट को पढ़ने के बाद वह भी बिना कुछ किए पोस्ट के हेडिंग को पढ़कर आपको पता चल ही गया होगा कि आप mcent के बारे में पढ़ने वाले हैं. जिन लोगों को नहीं पता कि MCENT क्या है. उन्हें में बता देना चाहता हूं कि यह एक एप्लीकेशन है जो काफी समय पहले आई थी और इससे आप पैसे कमा सकते हैं मुझे पता है कि काफी लोग यह सोचेंगे कि आप एक एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं और अगर आप आगे बढ़ते रहे तो पता लग जाएगा कि आप एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमा सकते हैं और इस पोस्ट की खास बातें यह है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बिना कुछ किए पैसे कमा पाएंगे. यह पूरी तरह से सुरक्षित है अगर आपको इस पूरी पोस्ट में कहीं पर भी गड़बड़ी लगे तो आप मुझे ईमेल करके बता सकते हैं या फिर नीचे कमेंट में भी लिख कर मुझे बता सकते हैं मैं 24 घंटे के अंदर उसका जवाब जरूर दूंगा. यह एक एप्लीकेशन है जो आपको मेरा इंटरनेट सर्फ करने के प्वाइंट्स देगा इन पॉइंट्स को आप आगे पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं बदल सकते हैं जितना यह सुनने में आसान लगता है या पढ़ने में आसान लगता है 
उतना है नहीं क्योंकि हम सबसे कम सर्फिंग इंटरनेट पर करता हूं सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर और वह भी हम इतनी नहीं करते कि हम 1 दिन में ₹1000 तक कमा पाए. 
how to earn money online

                काफी समय पहले MCENT नाम की एक एप्लीकेशन होती थी जिसमें आप एप्लीकेशन डाउनलोड करके अपने मोबाइल का रिचार्ज करवा सकते हैं. पर फिर वह बंद हो गई और उसके स्थान पर आई MCENT BROWSER. और अपना बताओ कि आप कैसे इसमें काफी अधिक पॉइंट्स कमा सकते हैं. 
best method to earn money online
All about Dark web and stories ||Hindi||

तरीका एमसेंट ब्राउजर से पैसे कमाने का:- 

  1. सबसे पहले तो MCENT BROWSER एप्लीकेशन इनस्टॉल करें. 
  2. अब उसमें साइन इन(SIGN IN) या साइन अप(SIGN UP) करें. 
  3. अब एमसेंट(MCENT) का ब्राउजर(BROWSER)  खोलें और वहां पर नीचे लिखा URL चिपका (PASTE) कर दें. 
  4. स्कूल को चुप कराने के बाद एंटर क्लिक करें और उस ब्राउज़र को या फिर WEBSITE को अपने मोबाइल पर खुला ही रखें अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको पॉइंट्स नहीं मिलेंगे 
  5. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि आपके POINTS बढ़ गए हैं. 
Note:- इस मेथड को इस्तेमाल करने के बाद पॉइंट जनरेट होने में काफी समय लगेगा तो आपको थोड़े सब्र से काम लेना होगा. मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि यह मेथड अवश्य काम करेगा अगर नहीं करेगा तो आप मुझे कमेंट में लिख सकते हैं आप तरीके को अपने  कंप्यूटर पर बभी इस्तेमाल कर सकते है अधिक जानकारी के लिए निचे कमैंट्स में लिखे। 

How to make a password storing pen drive

0 on: "Mcent unlimited points tips"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |