Kali linux ko virtual machine ki madad se install kre
Hello Oll ke pathko,
आज की पोस्ट आपको जरुर पसंद आएगी क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे operating system ko को इंस्टॉल करना सिखाएंगे जो काफी famous है अपनी security checking के टूल्स provide करने के लिए.जिसका नाम है kali linux.
kali linux एक debian बेस्ड linux distribution के द्वारा त्यार किया गया ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका मुख्या मकसद है advandeced penetration testing करना और सिक्योरिटी को हमेशा चेक करते रहना और इस तरह से से उसमें update करना की कोई उसे तोड़ न पाए. इस ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर काफी सरे ऐसे tools है जो सिक्योरिटी tasks को करने में मदद करते है और वो security task है penetration testing , security research ,कंप्यूटर फॉरेंसिक और reverse engineering. यह बनाई गयी थी और मेन्टेन की जाती है offensive security के द्वारा। जो security के लिए सबसे अछि company है।
यह release की गयी थी 13 मार्च 2013 को जो एक पूरी तरह से advanced बदला हुआ रूप था backtrack linux ka
kali linux फायदे जानने के लिए यहाँ क्लिक करेअब में आपको बताऊंगा की आप कैसे windows के साथ साथ kali linux को अपने laptop /computer पर चला सकते है। इसके लिए आपको जरूरत होगी निचे लिखी हुई चीज़ो की।
सामान की आवश्यकता :-
- laptop /computer जिस पर आप kali linux इनस्टॉल करना चाहते है।
- आपको kali linux की ISO फाइल भी डाउनलोड करनी होगीजो आपको उनकी ऑफिसियल से मिल जाएगी वहां पर जाने के लिए यहाँ click करे
- अब आपको एक और चीज चाहिय जिसका नाम है virtual machine (में इस tutorial में VMWARE वर्कस्टेशन का इस्तेमाल कर रहा हु तो अगर आप virtual box या vm player का इस्तेमाल कर रहे है तब भी ठीक है काफी process लगभग same हे रहेगा.
- अब आखरी चीज जो आपको चाहिए वो है सबर और थोड़ा सा दिमाग
आगये बढ़ने से पहले में आपक्को बता देना चाहता हु की आखिर virtual box है क्या?
virtual box एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो हमे सुरक्षित वातावरण देगा जिसमे हम खेल सके अपने सिस्टम के साथ और नई नई चीजे ढून्ढ सके। इसका इस्तेमाल करके हार्ड ड्राइव को क्रैश होने corrupt होने data loss होने से बचा सकते है.
kALI LINUX को virtual machine में इनस्टॉल कैसे करें :-
2.उसके बाद kali linux की इसे फाइल select करें। तक वैसे हे जैसे निचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है।
3.अब guest operating system को select करें।
4.अब अपना नाम और जगह set करें।
5.अब disk space यानि की आप कितनी जगह उसे देना चाहते है वो select करना होगा। इसको कम 12 GB तोह जरूर दे बाकि में तोह यही कहूंगा की best perfomance के लिए इसे 30 GB दे।
6.अब अपनी hardware configuration को देख कर virtual machine का आगे का काम शुरु करें।
7.अब आपको एक दिखाई देगी GRAPHIC INSTALL SELECT करें।
8.आगये जाकर आपसे language ,time -zone पासवर्ड के लिए भर दे।
9.अब आपसे disk partioning के लिए पुछा जायेगा(अगर आप पहली बार इनस्टॉल कर रहें है तोह पहला ऑप्शन हे चुने ALL FILES IN ONE PARTITION)
10.अब finish partitioning and write changes to disk चुने फिर yes to write पर क्लिक करें
11.अब आपका operating system install होना शुरू हो जायेगा। थोड़ी देर इंतज़ार करें.
12.अब MIRROR और BOOTLOADER को सेट करने के लिए YES को चुने।
13.अब virtual machine को restart कर और अपना USERNAME लिखे और फिर अपना पासवर्ड भरकर KALI LINUX चलाये। (वही पासवर्ड जो आपने STEP 8 में भरा था और USERNAME भी वही भरे। )
0 on: "How to install kali linux using virtual machine"