Saturday, 31 March 2018

Jio prime for free ||method||

- No comments

Jio prime for free ||method||

Hell oll portal ke pathko,
             मैं   जिओ उपयोगकर्ताओं के लिए एक बहुत हे बेहतरीन खबर लेकर आया हु  जिसको सुनकर आप सब लोग खुश हो जाएंगे और इसकी मैं guarantee  देता हु. आखिर इस internet  के दौर के किसी इंटरनेट का इस्तेमाल करना  बल्कि अब तोह बजुर्ग लोग भी facebook ,व्हाट्सप्प, आदि चीजों के लिए internet  का इस्तेमाल करते है। jio  एक लौटी ऐसी company  है जिसने बाकि साडी companies  को  महीनो में पीछे छोड़ दिया। 
       जिओ ने अभी कुछ देर पहले हे बयान दिया है की सभी jio  users  को  prime  खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी users की prime  free  की validity  एक और साल के लिए extend  कर दी गयी है। और वो prime  के सभी लाभ free  में उठा सकेंगे पर इस पोस्ट को पढ़ कर सब लोग खुश मत हो क्योंकि ये offer  सब लोगों के लिए नहीं है। jio  की announcement  के मुताबिक जो लोग jio  की सिम 1 अप्रैल 2018  खरीदेंगे उन्हें prime membership  खरीदनी पड़ेगी। 
                            मार्च या अगस्त या जनवरी में खरीदे जाने के बावजूद, 31 मार्च को सभी ग्राहकों के लिए चल रहे jio prime  की सीमा  समाप्त हो जाएगी । सभी मौजूदा प्राइम उपयोगकर्ता 12 महीनों के लिए मानार्थ(complimentary) सदस्यता प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। उपयोगकर्ताओं को myjio  app में दूसरे वर्ष के लिए सेवा का लाभ लेने का विकल्प मिलेगा। और जैसा कि पहले बताया गया है, नए उपयोगकर्ताओं को रुपये का भुगतान करना होगा 99 रूपए के साथ 
jio prime free method
                                       जियो ने एक बयान में कहा, "नए सदस्यों के लिए जियो प्रधान सदस्यता की निरंतर उपलब्धता, भारतीयों को विभेदित डिजिटल जीवन अनुभव देने की जियो की प्रतिबद्धता को दोहराता है, और इसे दुनिया के सबसे बड़े वफादारी कार्यक्रम में आगे बढ़ाएगा।"
              इन सब के साथ ही jio  company  ने बताया की उनके पुछले साल december  में 160 अरब लोग jio  के साथ जुड़े हुए थे और अब करीब करीब 170  अरब लोग है जो jio  के साथ जुड़ चुके है जिससे एक बात तोह पक्की है की jio  company  को रोकना काफी मुश्किल है मुझे खुद भी jio  सही लगती है पर इससे खतरा भी लगता है क्योंकि जिस तरह से data  leak  की खबरे आ रही है।  मुझे लगता है की शायद jio  भी हमारा data  collect करके बेच न रहा हो और हमें शयद पता नहीं है।  कुछ भी हो सकता है क्योंकि india  डिजिटल तो हो रहा है पर secure नहीं यहाँ आज भी कई लोग ऐसे है जो सिर्फ 500 रूपए ये अभी  शायद में ज्यादा बता रहा हु शयद कहिन 50 रूपए के लिए ही  किसी का भी आधार कार्ड   बेच दे जो अभी कुछ समय पहले हुआ था और ये बात काफी media  में भी सामने आयी थी। जबकि इस हादसे से कुछ महीने पहले हे सर्कार ने स्टेटमेंट दी थी की आधार का data  decrypt  करने में 1000  साल लगेंगे जो russians ने केवल 4 मिनट में  कर दिया। आपको क्या लगता है निचे comment  box  में जरूर बताइये 
                                prime  subscription  की घोषणा पिछले साल फरवरी में हुई थी क्योंकि कंपनी  समय तक मुफ्त सेवा दी थी और भुगतान मॉडल को अपनाया था।कल  लोगों के prime subscription  का आखरी दिन होगा।

Monday, 26 March 2018

AI system can decode mind ||hindi||

- No comments

 AI system can decode mind 

Hello oll portal ke pathko
             तोह कैसे है आप लोग सबसे पहले तोह आप सब लोगों का शुक्रिया जो मेरी इस website पर कुछ पढ़ने आते है और  कर जाते है या फिर नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकर जाते है ल  आपका ज्ञान और बढ़ाने के लिए में आपको latest जानकारी दूंगा artificial intelligence के बारे में जो लोग artificial  intelligence  के बारे में नहीं जानते है वो लोग निचे comments  में या फिर मुझे mail  करके पूछ सकते में उन्हें तुरंत उसी वक़्त बता दूंगा की यये क्या है और क्यों इस्तेमाल कर रहे है साथ हे में आपके सरे question जो artificial  intelligence  से जुड़े है उनका जवाब दे दूंगा। 
             तोह अब इधर उधर की बातें किये बिना सीधा ब्बत पर आते है की आखिर बात  क्या है। तोह पता चला है की Washington के scientists  ने एक नए तरह का artificial  intelligence  system  बनाया है जो इंसानी दिमाग के scans को देखकर पढ़कर analyze करके बता सकेगा की आखिर उसके दिमाग के अंदर असलियत में चल क्या रहा है या फिर कह सकते है की इंसानी दिमाग को decode  कर सकता है ये artificial  intelligence. इनसब को देख कर हम कह सकते की शयद आगे चलकर artificial  intelligence  कुछ ऐसी क्रांति ले आये जो हमने सोची भी न हो. 
artificial intelligence latest news
                                       इस research  में साइंटिस्ट ने एक algorithm  बनाई जिसका नाम इन्होने convolutional neural network रखा जो पहले face  regonition  में इस्तेमाल होती थी पर scientists ने इसको update  कर दिया।  एक assistant professor जो  Purdue University (US) से है उन्होंने कहा की "That type of network has made an enormous impact in the field of computer vision in recent years," इसके इलावा उन्होने ये भी कहा की "Our technique uses the neural network to understand what you are seeing," 
           Convolutional neural networks एक deep  learning algorithm  यही जिसका इस्तेमाल ये जानने में क्या गया की हमारा दिमाग static  और बाकि की दिखने वाली चीजों को कैसे process  करता है। 
"This is the first time such an approach has been used to see how the brain processes movies of natural scenes - a step toward decoding the brain while people are trying to make sense of complex and dynamic visual surroundings," ऐसा Haiguang Wen नइ जो एक doctoral student  है purdue  university  से.
Cool things to do using google
                    इन्होने करीब करीब 11.5 घंटे का data  collect  किया 3 औरतो से जो test  subjects  थे इस research  के ये डाटा था fmri ( Functional magnetic resonance imaging ) के रूप जो उन 3  औरतो को 972 अलग अलग तरह की video क्लिप्स दिखाकर बनाया इस data  की मदद से उन्हने अपने program  को अपडेट किया और प्रेडिस्टिक्ट करना सिखाया।  
         Wen  जो की main author  है उस study  के जो journal Cerebral Cortex में छपी थी उन्होंने कहा है की 
"I think what is a unique aspect of this work is that we are doing the decoding nearly in real time, as the subjects are watching the video. We scan the brain every two seconds, and the model rebuilds the visual experience as it occurs," 

Sunday, 25 March 2018

Cool things to do using google

- No comments

Cool things to do using google

Hello oll portal ke pathko,
                     तोह आज में सबको ऐसी चीजों के बारे में बताऊंगा जो आपने कभी सोची भी नहीं होगी और यह पोस्ट आपके काफी काम आएगी जब आप बहुत ज्यादा बोर हो गए होंगे। में भी जब काफी ज्यादा बोर हो जाता हु और ब्लॉग्गिंग करने का भी दिल नहीं करता तब मैं निचे बताये गयी चीजों में से या कुछ और अजीब google पर सर्च कर लेता हु। और इन सब में internet भी कम खर्च होता है। कभी कभी तोह कॉलेज में भी मैं यही सब करता रहता हु क्योंकि सच बताऊं वहां की labs भी बोरिंग होती है कभी कभी। तोह समय बर्बाद न करते में आपको बताना शुरुर करता हु की ऐसी आखिर कोण सी चीजे है जो आप कर सकते है google  पर अपने वेहले टाइम में। 

Facebook got four lawsuits for Cambridge analytical scandal

  1.)“Atari Breakout”(Google Images) खेलो 

यह एक बहुत हे मजेदार गेम है जिसे खेलने में सच में मज़ा आता है और मुझे भी ये गेम काफी पसंद आती  है इसे खेलने के आपको google सर्च बार परतीपे करना होगा “Atari Breakout” बिना quotes  के  और फिर images पर  क्लिक कर देना 


2.)Play Pacman

एक और बहुत पपुरानी game pac man  भी आप खेल सकते है गूगल पर ये एक arcade गेम है जो काफी हे लोकप्रिय थी अपने शुरुवाती दौर में और आज भी है। इस game  को खेलने के लिए बीएस गूगल पर जाइये और saerch   bar में pacman  लिख दीजिये। 

3. Play Zerg Rush

यह  अलग सी गेम है जिसे खेलने के लिए आपको google  search  bar पर Zerg Rush लिखे और  इस game को  खेले  game में आपकी स्क्रीन पर ढेर सरे  o दिखने लग पड़ेंगे और आपको इन्हे shoot  करना होगा। 

4. Input Handwriting for Translation

अगर आप कभी बहुत ज्यादा बोर हो जाये और कुछ ट्रांसलेट करना हो तोह आप pencil feature का इस्तेमाल करके खुद जैसे किताब पर लिखते है वैसे हे वहां google  translator  पर लिख सकते है और translate कर  सकते है। 

5.Pronounce Big Numbers

अगर आपको कभी पता न चले की किसी नंबर को कैसे pronounce करे तोह आप इस feature  का इस्तेमाल करके आप बड़े number को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको बीएस सरे digits google search बार में लिख कर उसके आगे = english  लिख दे। 

6 . Graph बनाये Google Search का इस्तेमाल करके 

अगर कभी चाहे की ग्राफ पता लग जाये किसी particular वैल्यू का तब आप google का इस्तेमाल करके graph  का पता लगा सकते है इसके लिए आपको बस निचे लिखे गयी तस्वीर जैसे type करना होगा 

7 . Use Google Timer 

 ज़िन्दगी के किसी न किसी मोड़ पर timer की जरूरत पड़ती है चाहे वो exam की तयारी करते वक़्त पड़े या किसी और वजह से। इसके लिए आपको बीएस करना यह है की google search bar  में google timer  लिखना है। और फिर बीएस टीम सेट कर  सकते है। 

8. आप google का इस्तेमाल करके सूर्यउदय और सुर्यास्त का समय पता कर सकते है 

अगर कभी जान्ना चाहे की सूर्यदय  हुआ और कब सूर्यास्त है तोह आप गूगल पर sunrise  और sunset  लिखकर पता लगा सकते है  की इनका समय क्या है 

9. Move Google search 

इसके बारे में मैं आपको ज्यादा नहीं बताऊंगा क्योंकि यह खुद करके हे पता लगेगा की है क्या ये  करने में अलग हे मज़ा आता है पता नहीं क्यों। इसको करने के लिए आपको google  search  bar  में लिखना होगा Do a barrel roll और बाकि का मज़ा खुद देखना फिर 

10.google terminal 

अगर आपको थोड़ी programmer  और hacker  वाली feel  ले है तब आप google  terminal  का इस्तेमाल करे  करने के लिए  बस गूगल search bar  पर google terminal  type  करके enter  दबाये 
 और बस फिर hacker वाली feel  ले। 
 
Tags:- oll portal,technology,fun,tech news,latest technolgy,tech,technology news,latest technology news,computer technology news,fun band,current technology news,forfun,games,funny videos,science and technology,addicted,kids games

Friday, 23 March 2018

Facebook got four lawsuits for Cambridge analytical scandal

- No comments

Facebook got four lawsuits for Cambridge analytical scandal 

Hello oll portal ke pathko,
             तोह कैसे है आप लोग।  आज आपके लिए एक चौंका देने वाली खबर लाया जी हाँ ये खबर में पूरे दावे के साथ कह  आपको थोड़ी  हैरान कर देगी।  ये  खबर है बहुत बड़ी  social networking website की जिसका नाम है facebook  हाल हे में पता चला है की facebook  काफी सरे लोगों करीब करीब 5 करोड़  लोगों  का data बेच दिया है।  जिसके कारण facebook पर एक हफ्ते में 4 मुकदमें किये गए है किये गए है। 
            
  कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा शेयरिंग स्कैंडल के जवाब में इस सप्ताह उत्तरी कैलिफोर्निया के केंद्रीय अदालतों में फेसबुक पर चार बार मुकदमा चलाया गया है, एसएफजीट रिपोर्ट लंदन स्थित डेटा एनालिटिक्स फ़र्म ने 50 मिलियन उपयोगकर्ता के आंकड़ों का दुरुपयोग किया  the guardian  और द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पिछले सप्ताह के अंत में सामने आई थी। मैरीलैंड की लॉरेन प्राइस, एक फेसबुक उपयोगकर्ता ने मंगलवार को सैन जोस में 50 मिलियन लोगों की ओर से एक मुकदमा दायर किया जिनके डेटा का कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा उपयोग किया गया था।यह एक क्लास एक्शन मुकदमा है जो दावा करता है कि फेसबुक ने अपने निजी डेटा के लिए "पूर्ण उपेक्षा" का आरोप लगाया है, कथित तौर पर बताते हुए भी यह अनुमति के बिना डेटा का खुलासा नहीं करेगा या कम से कम नोटिस।
              facebook  के shareholder Fan Yuan and Robert Casey  ने shareholder  की तरफ से भी Zuckerberg, COO Sheryl Sandberg, and board members पर मुकदमा किया है।  ये मुकदमा इसलिए किया गया क्योंकि वो लोगो  data को बचा नहीं सके  और लोगों को बताये की ऐसा  क्यों हुआ। 

आप चार में से दो मुकदमे  निचे  पढ़ सकते है। 


दूसरा केस। 


Wednesday, 21 March 2018

Little but effective update Of instagram

- No comments

Little but effective update of instagram

Hello oll portal ke pathko,
            हमारे देश भारत में internet आने की वजह से एक दम से काफी growth हुई है जिसे ऐतिहासिक मान सकते है हम क्योंकि जहाँ पहले 10 में से 3 लोग internetके बारे में जानते और चलते थे वाहन अब 10 में से 9  लोग internet के के बारे में अचे से जानते भी  install भी कर रहे है  और इन 10  लोगों में   से कुछ लोग तोह ऐसे है जो हर वक़्तinternet चलकर समय बर्बाद करते है और कुछ ऐसे बाई जो internet के इस्तेमाल से पैसे कमा रहे है।जिन में भी एक हु ,
instagram new update
               हम सब हे किसी न किसी social networking साइट से जुड़े है जैसे facebook ,twitter ,snapchat और instagram  आदि यह social  networking  साइट्स समय समय पर कुछ बड़ी या फिर छोटी उपदटेस लती रहती जो जई बार तोह लोगों के लिए अछि होती है तोह कई बार बुरी कईं बार तोह social networking  sites कुछ ऐसी उपडते लेकर आती जो किसी को भी पसंद नहीं जिसके कारण फिर उस site  को अपने पुराने रूप में आना पड़ता है। 
              तोह ऐसे हे में आज आपको बताऊंगा एक नई अपडेट के बारे में जो  अब instagram लांच करेगा कुछ हे दिनों  में।   अब आपको  और इंतज़ार करवाए बिना में आपको बताता हु की instagram का जो नnew  फीचर है वो है की अब आप अपनी bio में hash  टैग लगा सकते है और वो hash tag आगे link  होंगे साथ हे अगर आप @ इस्तेमाल करके किसी को अपनी bio में दिखाना चाहते है तोह आप उसे लिंक कर सकते है जैसे की अगर में अपनी instagram की bio  में @chai_sutta_thoughts लिखू तोह ये टेक्स्ट regular लिखे जाने की जगह एक लिंक बन जायेगा जिस से की अगर कोई @chai_sutta_thoughts पर click करे तो वो सीधा उस प्रोफाइल पर पहुंच जाये ऐसा हे hash tag के साथ है  किसी word  के hash  लगाकर बायो में लिखेंगे और अगर कोई और user  फिर उस hash tag  वाले word पर क्लिक करेगा तोह सरे posts उस hashtag  वाली दिखनी शुरू हो जाएगी। 
  कुछ users कोक ये अपडेट आ चुकी है और कुछ को धीरे धीरे मिलेगी। में जनता हु की कुछ लोगों के लिए ये ये अपडेट कुछ मैंने नहीं रखती होंगी पर कुछ को ये भुनत पसंद आई होगी। इसके इलावा भी कुछ उपदटेस है instagram की जो धीरे धीरे लोगों के पास पहुंच रही है 
 Tags:oll portal,india,hindi,blogger,top,blog,best,instagram,problem,solution,keywords,vouchers,facebook,google crawl,computer,result,fun,fact,internet,social,networking

Tuesday, 20 March 2018

Chinese hackers stealing data using whatsapp

- No comments

Chinese hackers stealing data using whatsapp

Hello oll portal ke pathko,
             तोह पहले में आप सब लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा जो मेरे इस website पर आये है. अब आते है मुद्दे पर तोह जैसे की आपको हैडिंग से पता लग हे गया होगा बात whatsapp  से जुडी हुई है. और ये खबर खुद इंडियन आर्मी ने बताई है। उन्होंने कहा है की आजकल अधिकतर लोग whatsapp  चला रहे है  का काफी डाटा ऐसा है जो whatsapp  में होता है और  यह डाटा काफी ज्यादा प्राइवेट भी हो सकता है।    
                     
20 Types of USB attack |explained
 हमें  खबरों से पता  चला है की चीन के हैकर्स ग्रुप हर तरह की हैकिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रहे है जिससे की वह हमारे डिजिटल सिस्टम को हैक करके हमारा जरूरी data चुरा सके. इंडियन आर्मी ने एक वीडियो भी डाली थी जिसमें उन्होंने सबको सावधान किया था की  chinese हैकर्स whatsapp ग्रुप में ऐड होकर किसी  तरह से आपके सरेwhatsapp  डाटा को चुरा रहे है हो तोह ा अगर आपके व्हॉट्सपप्प ग्रुप में कोई नंबर ऐसा ऐड है जिसका नंबर +86 से शुरू होता है तोह तुरंत हे उसको रिमूव करे या फिर ग्रुप छोढ़ दे  यह वीडियो इंडियन आर्मी ने डाली थी twitter पर इस sunday 18 /03 /2018  को 
                     इस वीडियो को बाद में Information and Broadcasting Minister Smriti Irani  किया ये वीडियो करीब एक मिनट या उससे थोड़ी बड़ी है और उन्होंने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया था 


Tags:-oll portal,2018,indian,army,navy,india,tags,oll portal,ollportal,bus,car,tax,gst,how to,when,date,lates

Sunday, 18 March 2018

5 must have gadgets

- No comments

5 Must Have Gadgets

Hello oll portal ke pathko,
           आजकल हर कोई इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है और उसके साथ हे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर रहा है। इसी लिए आज में आप सब को कुछ ऐसी चीजे बताऊंगा जो आपके  फायदेमंद होगी और मुझे भरोसा भी है की आपको ये जरूर पसंद आएंगे।  इनकी कीमत भी काफी कम है जिस वजह से आप इसे जरूर खरीद सकते है। इस पोस्ट के इलावा भी मैंने पहले कुछ पोस्ट लिखे है जिन्हे आप पढ़ सकते है और उनके लिंक निचे दिए है। 

1.)Magic Keyboard Cleaner Gel – Sticky Jelly Gum removes Dust, Hair and Crumbs from Keypad, Air Vent



यह एक ऐसा यंत्र है  जो आपके keyboard या mobile आदि के ऊपर से धुल को हटा सकते जिससे वे काफी अच्छे से साफ़ हो जाते है यह एक gel  के रूप में होता है जिसे न पानी की जरूरत है और न ही किसी ओर चीज की। 

2.)Anti Theft Burglar Pad Lock Alarm Security Siren


अगर आपको कोई ताला खरीदना है तोह में तोह आपको यही कहूंगा ये सबसे बेहतर ताला है क्योंकि इसमें एक siren भी है जिसमें अगर आप गलत चाबी या आपके इलावा कोई और खोलने की कोशिश करेगा तो ये आवाज करने लग पड़ेगा वो भी बहुत ज्यादा शोर। 

3.)10 in 1 Office Combo Toolkit Scissors Measurig Tape Stapler Opener Punch Ruler


अगर आप हाल हे में कोई ननया औज़ार या गैजेट खरीदना चाहते है तोह में आपको यही  इसे जरूर खरीदे क्योंकि इसे खरीदने पर आपको ऐसा नहीं लगेगा की आपने एक चीज खरीदी है बल्कि ऐसा लगेगा की आपने 10  चीजे खरीदी है क्योंकि ये  गैजेट है जिसके अंदर दस और गैजेट है जिन्हे आप अपनी रोजाना ज़िन्दगी में इस्तेमाल कर सकक्ते है और आपको काफी फायदा। 

4. )103 Keys Silicone Rubber Waterproof Flexible & Foldable Wired USB Keyboard For Laptop, PC


कबि आपने ऐसा सोचा की काश  रबर जैसा होता जो कम जगह घेरता और वाटरप्रूफ भी होता और अगर खिन लेकर जाने की जरूरत हो तोह बड़ी आसानी से पैक भी हो जाये तोह आपकी इच्छा पूरी हो चुकी क्योंकि आज में आपको ऐसे कीबोर्ड के बारे में बताने वाला वाला हु जिसमें ये सारी खूबियां है 

5.)Mp3 Player Sunglasses Goggles Expandable Up to 32gb


कभी आपने ऐसा सोचा है की काश मेरे sunglases  में ही headphone  होते जिसे की आप बड़े आराम से जॉगिंग करे टाइम या कोई और काम करते वक़्त आराम से गाने सुन सकते तोह उसी जरूरत को ध्यान में रखकर ये gadget  बनाया गया है पर इसका बैटरी बैकअप िस्टना ाचा नहीं है जितना की होना चाहिए पर पर फिर भी ये तक थक ही है 

Top 4 best headphones to buy under rs.1000

All about Navratri ||Hindi||

- No comments

Janiye sab kuch navratri ke barey mein

Hello Oll portal ke pathko,
                आप सब लोगों को मेरी तरफ से नमस्कार जो आज इस पोस्ट को पढ़ रहे है जैसे की अधिकतर लोगों को तोह पता होगा की नवरात्री होता क्या है पर शयद कुछ लोगों को ये नहीं पता होगा इसके पीछे की पूरी कहानी है क्या तोह उन सब लपगपन लो इसके पीछे की पूरी कहानी बताने के लिए हे आज में ये पोस्ट लिख रहा हु तहँकी सबको पता लगे की आखिर नवरात्री है क्या और ये क्यों क्या मनाई जाती है। और जो मैं पहले भूल गया था वो में अब बोल देता हु " आप सब को नवरात्रो की शुभ कामनाये "
                                  नवरात्री या फिर 9 राते जो की भारत का बहुत हे महतवपूरण त्यौहार है को देवी की शक्ति की बुराई पर जीत के कारण मनाया जाता है और ये 9  पवित्तर रातो तक मनाया जाता है। ये 9 शुभ दिन हिन्दू धरम के lunar केलिन्डर से डीडे किये जाते है जैसे की ये इस साल 2018 में 18  मार्च से शुरू है और पूरे अगले 9  दिन चलेंगे।  तोह इसे बड़े हे उत्साह के साथ हर घर में मनाया जाता  है शायद ह कोई और ऐसा त्यौहार होगा जो इतने दिन चलता होगा इन 9 पवित्र दिनों में हर रोज  एक देवी की पूजा की जाती है जिनके बारे में अब आगे अचे से बात करेंगे। और ये भी बताएंगे की कोण स देवी कोनसा रंग दर्शाती है 
All about navratri

Day 1: Shailaputri / Red:-

देवी शैलपुत्री जो की  देवी पार्वती  का ही एक अवतार है जो देव  ब्रहमा ,विष्णु और  महेश की सामूहिक शक्ति दर्शाती है  यह देवी पवित्रता और प्रकृति को दर्शाती है। इस दिन जो रंग आपको जरूर मपहनना चाहिए वो है लाल। 

Day 2: Brahmacharini / Royal Blue:-देवी ब्रह्मचारिणी जी दर्शाती है आनंदमयी और शांति की  अवस्था को अगर किसी इंसान को मोक्ष प्रपात  उसे इनकी पूजा जरूर करनी चाहिए यही वो देवी है जो काफी तपस्या करती थी।  समृद्धि के लिए आपको इनकी पूजा जरूर करनी चाहिए।  इस दिन आपको जो रंग के कपडे पहनने चाहिए वो है शाही नीला (royal blue )


All about navratri

Day 3: Chandraghanta / Yellow:-
 देवी चंद्रघंटा सुंदरता का प्रतीक है जो स्वयम पीले रंग  की तरह काफी साडी कृपा सामंजस्य 
और शांति लेकर आती है सुंदरता के साथ साथ ये देवी बहादुरी का भी प्रतीक  है। यह तो आपको पता लग हे गया होगा की आज के दिन आपको मतलब की इस दिन आपको कोनसा रंग पहनना चाहिए अगर नहीं तोह आपको confirm कर दू की इस दिन आपको पीला रंग यानि की yellow colour  पहनना चाहिए। 


Day 4: Kushmunda / Green:-
देवी कुश्मुदा जो को इस पूरी दुनिया सृष्टि की रचनात्मक शक्ति का प्रतीक माना जाता है।  यह देवी एक खुशहाल जीवन जिसमें हसि मजाक भी हो और पर्यावरण  में हरयाली,प्रकृति को सम्पन है। इस दिन आपको हरा रंग पहनना चाहिए 


Day 5: Skand mata / Grey
देवी स्कन्द माता एक प्रतीक है उस प्यार  एक माता अपने बच्चे या बच्ची से करती है और जब उनपर कोई संकट आता है या कोई उन्हें दर्द पहुँचाने की कोशिश करता है तो एक तूफान का रूफ लेकर अपने बच्चे/बच्ची की रक्षा करने की पूरी कोशिश करती है।  इस दिन आपको जो रंग पहनना चाहिए वो है grey


Day 6: Katyayani / Orange
देवी कात्यायनी काफी हे बहादुर और हिम्मत वाली थी और मन जाता है की वो दुर्गा माता का अवतार थी। इनका नाम इनके पिता सेज काता से पड़ा था 

Day 7: Kalratri / White
देवी कालरात्रि सभी देविओ में सबसे शक्ति शाली रूप है देवी शक्ति का जो देवी काली के रूप में है। इनके रूप को इस तरह से बयान किया गया है की ये काळा रंग की थी और इनके पास तीन आँखे थी और इनको देखकर हे लगता था की इनमें बहुत शक्ति है। इतने  बावजूद भी कहा जाता है की इनके वस्र सफेद रंग के होते थे जो दर्शाते थे की इनकी लड़ाई शांति के लिए है। इसीलिए मन जाता है की इस दिन सफेद  कपडे पहनने चाहिए। 
All about navratri


Day 8: Maha Gauri / Pink
 देवी महा गौरी दुर्गा माता अवतार है जो  शांति और बुद्धिमता का प्रतीक है।  कहानियो में कहा जाता  देवी महा गौरी जब हिमालय पर्वत के जंगलो में तप्पस्या कर रही थी तोह तपस्या के कारण धीरे धीरे वह काले रंग  हो गयी तब भगवन शव ने गंगा के पानी से उनके शरीर को साफ़ किया जिससे देवी महा गौरी की सुंदरता और तेज़ फिर से लौट आया ,इस दिन आपको गुलाबी रंग जरूर पहनना चाहिए जो आशावाद और प्रत्याक्षता  का प्रतीक है। 
  
Day 9: Siddhidatri / Sky blue
नवरात्री के आखरी दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है यह देवी खुशहाली ,सकारत्मकता और आशीर्वाद देती है  साथ हे ये देवी माता का रूप दर्शाती है जो healing  power  से सम्पन है मन जाता है की ये देवी सभी देवी देवो और भक्तो से धन्य है और हमेशा आनद में रहती है और अपने भक्तो को भी आनदं प्रदान करती है। इस दिन आपको sky blue कलर पहनना चाहिय 

Note :- आनंद ऐसी अवस्था है जिसमें वयक्ति अपने आप और दुनिया को भूल एक अलग ही तरह की शक्ति महसूस करता है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। 

Tags:-oll portal,hindi,navratri,india,festival,car,bus,cricket,2018



Friday, 16 March 2018

20 Types of USB attack |explained

- No comments

20 Types of USB attacks

Hello oll portal ke pathko,
      तोह आज आप पढ़ेंगे अलग अलग तरह के attacks के बारे में जो एक आम USB के इस्तेमाल से किये जा सकते है।  Ben-Gurion University of the Negev  israel  में है से इ एक researcher  ने बताया  29 तरीके है attacks करने के जो सिर्फ एक pendrdive की मदद से हम कर सकते है।  attacks को उन्होंने 4 groups  में बाँट रखा है जो निचे लिखे है।
  1. USB device के internal microcontroller को reprogram krke. इसमे USB देखे तोह किसी आम USB की तरह देगी पर पीछे से किसी और device की तरह काम करेगी जैसे keyboard बनकर keystrokes inject करना। 
  2. Usb डिवाइस के firmware को ही बदल कर उससे malicious काम करवाना जैसे malware download करवाना आदि। 
  3. USB को reprogram न करके उसकी कमियों का फायदा उठाना 
  4. USB पर बने electrical attacks

How to search any movie,software etc on google with one click.

Re-programmable USB micro controller attacks

1.) Rubber Ducky:- ये एक ऐसी keystroke injection attack करने वाली USB  है जो साल 2010  आयी थी. इसमें USB एक कीबोर्ड की तरह काम करके पहले से तय keystrokes को अपलोड क्र देती है Host  के कंप्यूटर में। 

2.)PHUKD/URFUKED attack platforms :-यह भी एक दम Rubber  ducky  की तरह है बस  इसमे एक सहूलत दे दी गयी की की इसको चलने वाला अणि मर्जी से टाइम सेट क्र ङ्क्त हिअ की कब  USB keystrokes  को inject  करें। 
  
3.)USBdriveby -  attack काफी खतरनाक है इसमे USB चुप चाप बिना कुछ दिखाए एक backdoor  इनस्टॉल  कर देता है और DNS की settings  को भी बदल देता है। 

4. )Evilduino -ये attacks एक  दम मिलता जुलता है PHUKD/URFUKED  attack से इसमे बस  की Arduino micro-controllers इस्तेमाल   teensy माइक्रो कंट्रोलर की जगह जो advanced  है। 

5. )Unintended USB channel:ये एक  proof of concept based pendrive   exfiltrate कर देती है data को उनके usb  unintended चैनल के हिसाब से.

6.) TURNIPSCHOOL (COTTONMOUTH-1) - यह एक ऐसा attack  है जो NSA ५ के द्वारा बनाया गया है।   इस attack को करने के लिए एक खास किसम का hardware  लगा दिया जाता उस्ब  के साथ जिससे की वो आपके पूरे system को control कर सके। 

7.)RIT attack via USB mass storage :-इस attack के बारे में आप अच्छे  से research  paper  को पढ़ कर जान सकेंगे असल में यह attack आपके system  में जितने भी files  है उन सब के data  को बदल देगा जब तक ये pendrive  आपके system  के साथ जुडी रहेगी। 

8) Attacks on wireless USB dongles :- इस तरह का attack सबसे पहले किया गया था Keysweeper नाम के attack का इस्तेमाल करके इसमें होता ये है की आपके system की logs  फाइल को ये डाउनलोड कर लेता है फिर उन्हें decrypt करके उनसे जरूरी जानकारी एकता कर लेता यहाँ तक की आपके सरे passwords  भी। 

9) Default Gateway Override - ये एक ऐसा attack है जो microcontroller का इस्तेमाल करके आपके usb ethernet adapter को बेवकूफ बनाकर DHCP  की settings को बदलकर आपका सारा traffic hijack  कर लेगी। 

Top 4 best headphones to buy under rs.1000

Maliciously reprogrammed USB peripheral firmware attacks

  10)  DNS Override by Modified USB Firmware :-   यह attack ठीक उसी attack की तरह है. जिसके बारे में हमने  पहले पढ़ा DEFAULT  GATEWAY  OVERRIDE पर इसमे बीएस फर्क इतना है की हम  microcontroller को रिप्रोग्राम करने की जगह Firmware को reprogram  करते है। 

11. Keyboard Emulation by Modified USB Firmware:- यह attack भी हमने पहले पढ़ लिया है reprogrammeable  microcontroller  में   यह attack भी PHUKD/URFUKED attack  की तरह अपनी मर्जी से keystrokes  इंजेक्ट करवा सकता है और आपके  system को  destroy  कर सकता है। 

12.) Hidden  Partition Patch :- researchers  ने दिखाया की कैसे वो USB को reprogram करके उसे ऐसा बना सकते है की वो आपके system  में एक और नई partition बना दे जो format न की जा सके। 

13.) Password Protection Bypass Patch :- इस attack की मदद से हम password protected USB को by pass  करके उसे एक्सेस कर सकते है। 

14.)Virtual Machine Break-Out:- यह attack भी काफी powerfull  है और इसकी मदद से किसी भी virtual environment को तोडा जा सकता है बर्बाद किया जा सकता है। 

15.)Boot Sector Virus:- researchers  इसका इस्तेमाल करके किसी भी system को शुरू होने से पहले ही उसे virus से infect  कर देता है। 

16.) iSeeYou -  यह attack ऐसा है जिसके इस्तेमाल से attacker  आपकी वीडियो कैप्चर कर लेगा आपके webcam  से और आपको पता भी नहीं चलेगा न हे आपके वेबकेम वाली लाइट on होगी। 
All about Dark web and stories ||Hindi||

Attacks based on unprogrammed USB devices

17.)CVE-2010-2568 .LNK  इस attack को Fanny  malware और stuxnet मैलवेयर इस्तेमाल करते है। 

18 .) Autorun exploit :- कुछ systems इस तरह से configured होते है की उनमे कुछ files खुद ब खुद execute ,run  हो जाती है।  ऐसे  attacks   ग्रुप dedicate  है। 

19. ) Cold Boot Attacks - aka the RAM dump attack :- ऐसे attacks में attacker एक memory dampner बनाकर उसे USB में store कर देता है जिसे की वो ram में बचे सारे डाटा को अपनी memory में store  कर सके। 

20. )USB Thief  इस तरह के attack आपके laptop में से सारी जरूरी जानकारी निकाल  सकते है।  


About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |