Saturday, 3 March 2018

How to disable auto updates in window 10 ||hindi||

Window 10  mein auto update kaise disable krein!

Hello Oll portal Ke pathko,
                    आज हम आपको बताएंगे एक बहुत ही जरूरी चीज इस पोस्ट में जैसे ही आपको हेडलाइन पढ़कर पता चल ही गया कि आज हम आपको बताएंगे आप कैसे WINDOWS 10 में AUTO UPDATES को बंद कर सकते हैं. यह बहुत ही जरूरी है कि आप को आना चाहिए कि आप कैसे इन्हें बंद कर सकते हैं क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपके इंटरनेट(INTERNET) का सारा डाटा(DATA) खत्म हो जाएगा और अगर आप अपने मोबाइल(MOBILE) पर हॉटस्पॉट ON करके अपने  लैपटॉप पर इंटरनेट (INTERNET) चला रहे हैं तो हो सकता है कि आपके मोबाइल का सारा डाटा और आप का बैलेंस दोनों ही खत्म हो जाए. 
                पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप हमेशा ही ऑटो अपडेट(AUTO UPDATE) बंद करके रखें जब आपके पास पर्याप्त इंटरनेट हो तो कोशिश करें कि आप उस समय अपनी WINDOWS 10 को अपडेट(UPDATE) करें क्योंकि कई बार अपडेट(UPDATE) में कुछ ऐसा होता है जिससे आपका लैपटॉप(LAPTOP)  किसी बहुत बड़े खतरे से बच सकता है वैसे भी बीच में एक SECURITY FLAW मिला था  तो उस FLAW को हटाने के लिए एक UPDATE आई है तो मैं आपको यही कहूंगा कि आप जल्दी से जल्दी उस अपडेट(UPDATE) को  डाउनलोड(DOWNLOAD) कर के इंस्टॉल(INSTAL) कर लें इससे पहले कि आपके SYSTEM को कोई बड़ा नुकसान हो. अगर आप इस नए SECURITY FLAW के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
New Security flaw in window 10 ||2018|| ||Hindi mein|| 


auto update ko kaise band krein window 10 mein
तो मैं बताऊंगा कि कैसे WINDOWS 10 में AUTO UPDATE  बंद कर सकते हैं. वैसे तो यह मुश्किल है की आप WINDOW 10 में ऑटोमेटिक अपडेट(AUTOMATIC UPDATE) को बंद कर दें. पर इसको किया जा सकता है और वह भी एक नहीं दो तरीकों के साथ जब आपको अभी नीचे लिखकर बताऊंगा वह भी अलग-अलग करके और बहुत ही सरल भाषा में तो आए हम नीचे जाकर पड़ेगी कैसे आप AUTOMATIC UPDATE को बंद कर सकते हैं

पहला तरीका: 

ग्रुप पॉलिसी (GROUP POLICY) को बदल (CHANGE) दे:-
  1. अगर आपके पास Professional, Enterprise, or Education edition है Windows 10 का ऑटोमेटिक अपडेट(AUTOMATIC UPDATE) को इस तरह बंद कर सकते हैं. पर यह छुपा हुआ होगा. 
  2. सबसे पहले आप RUN BOX खोलें WIN-R दबा कर और फिर उसमें लिखें gpedit.msc फिर ENTER दबाएं इससे आपका "GROUP POLICY EDITOR" खुल जाएगा. 
  3. आप अपनी बाईं तरफ की PANE मैं COMPUTER CONFIGURATION खोले फिर Administrative Templates फिर WINDOWS COMPONENTS फिर WINDOWS UPDATE. 
  4. अब Configure Automatic Updates को ढूंढने और उस पर डबल क्लिक(DOUBLE CLICK) करें. 
  5. अब जो आपको दिखाई देगा DIALOG BOX उसमें ENABLED को SELECT करें. 
  6. अब ऑप्शन बॉक्स(OPTION BOX) में Configure automatic updating MENU को नीचे खींचें और अपना PREFERRED ऑप्शन(OPTION) चुनें. 
  7. बस आपकी ऑटोमेटिक अपडेट(AUTOMATIC UPDATE) बंद हो जाएंगी 

दूसरा तरीका: 

METERED NETWORK के द्वारा:- 

how to disable auto update in window  10
अगर आपके पास सादा होम वर्जन है WINDOWS 10 का तो आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को झूठ बोलकर ऑटोमेटिक अपडेट(AUTOMATIC UPDATE) को बंद कर सकते हैं और यह सबसे आसान तरीका है इसमें कुछ ज्यादा चीजें नहीं  करनी पढ़ती और काम जल्दी से जल्दी हो जाता है. झूठ बोलना कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप असल जिंदगी में  लोगों के साथ झूठ बोलते हैं तो बड़ी बात है और गलत है. पर इस मेथड में एक कमी है की है वाईफाई(WIFI) के लिए काम करेगा ETHERNET के लिए नहीं 
                                  इस METHOD में हमारा MAIN मकसद यह है कि हम अपने भाई के ऑपरेटिंग सिस्टम को बताएंगे कि हमारे पास बहुत बहुत ही कम मात्रा में इंटरनेट है इस कारण हम UPDATE नहीं कर सकते इसको करने के लिए आपको नीचे लिखे गए निर्देशों का पालन करना होगा :- 
  1. पहले स्टार्ट(START) पर क्लिक करें 
  2. फिर सेटिंग्स(SETTINGS) पर क्लिक करें            
  3. फिर NETWORK AND INTERNET पूरी करें 
  4. फिर जो सक्रिय खुलेगी वहां पर Wifi के ऊपर क्लिक करें अब आपको और कई ऑप्शन(OPTIONS) दिखाई देंगे. 
  5. अब एडवांस ऑप्शन(ADVANCED OPTION) के ऊपर क्लिक करें. 
  6. अब आखिरी बहुत ही जरूरी स्टेप(STEP) पूरा करना है. जो है METERED CONNECTION को ON करना. 
आप जब चाहेंगे कि आप किसी WIFI का इस्तेमाल करके अपना WINDOWS का अपडेट नहीं करना चाहते हैं तो आपको यह सारे स्टेप (STEP) फिर से करने होंगे. 

अपने को यह बताना चाहता हूं कि आप इस पूरे तरीके को ETHERNET के साथ भी कर सकते हो. मुझे उम्मीद आप लोगों को पोस्ट पसंद आएगी और काम आएगी अगर हमने किसी को इसका फायदा होता है तो वह कमेंट बॉक्स में लिखकर या फिर मुझे ईमेल करके जरूर बताएं और अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं. 


How to search any movie,software etc on google with one click.

0 on: "How to disable auto updates in window 10 ||hindi||"

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |